अय्यूब 28:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ है? पवित्र बाइबल “तो फिर हम कहाँ विवेक को पाने जायें? हम कहाँ समझ सीखने जायें? Hindi Holy Bible फिर बुद्धि कहां मिल सकती है? और समझ का स्थान कहां? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तब बुद्धि कहाँ प्राप्त हो सकती है? समझ किस स्थान में उपलब्ध है? सरल हिन्दी बाइबल तब, कहां है विवेक का उद्गम? कहां है समझ का निवास? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर बुद्धि कहाँ मिल सकती है? और समझ का स्थान कहाँ? |
तब उसने मनुष्य से कहा, ‘देख, प्रभु का भय मानना यही बुद्धि है : और बुराई से दूर रहना यही समझ है’।”
क्योंकि हर एक अच्छा वरदान और हर एक उत्तम दान ऊपर ही से है, और ज्योतियों के पिता की ओर से मिलता है, जिसमें न तो कोई परिवर्तन हो सकता है, और न अदल बदल के कारण उस पर छाया पड़ती है।
पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो तो परमेश्वर से माँगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और उसको दी जाएगी।