अय्यूब 21:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे अपने दिन सुख से बिताते, और पल भर ही में अधोलोक में उतर जाते हैं। पवित्र बाइबल बुरे लोग अपने जीवन भर सफलता का आनन्द लेते हैं। फिर बिना दु:ख भोगे वे मर जाते हैं और अपनी कब्रों के बीच चले जाते हैं। Hindi Holy Bible वे अपने दिन सुख से बिताते, और पल भर ही में अधोलोक में उतर जाते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यों वे अपना जीवन सुख-समृद्धि में बिताते हैं, और अन्त में शान्तिपूर्वक अधोलोक में चले जाते हैं। सरल हिन्दी बाइबल उनके जीवन के दिन तो समृद्धि में ही पूर्ण होते हैं, तब वे एकाएक अधोलोक में प्रवेश कर जाते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे अपने दिन सुख से बिताते, और पल भर ही में अधोलोक में उतर जाते हैं। |
वे थोड़ी देर के लिये बढ़ते हैं, तब जाते रहते हैं, वे दबाए जाते और सभों के समान रख लिये जाते हैं, और अनाज की बाल के समान काटे जाते हैं।
यदि वे सुनकर उसकी सेवा करें, तो वे अपने दिन कल्याण से, और अपने वर्ष सुख से पूरे करते हैं।
जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जानेवाला है, न काम न युक्ति न ज्ञान और न बुद्धि है।
तब सब इस्राएलियों में से छाँटे हुए दस हज़ार पुरुष गिबा के सामने आए, और घोर लड़ाई होने लगी; परन्तु वे न जानते थे कि हम पर विपत्ति अभी पड़ना चाहती है।