अय्यूब 13:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दो ही काम मुझ से न कर, तब मैं तुझ से नहीं छिपूँगा : पवित्र बाइबल “हे परमेश्वर, तू मुझे दो बाते दे दे, फिर मैं तुझ से नहीं छिपूँगा। Hindi Holy Bible दो ही काम मुझ से न कर, तब मैं तुझ से नहीं छिपूंगा: पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘प्रभु, केवल दो बातें मेरी स्वीकार कर; तब मैं अपने को तुझसे नहीं छिपाऊंगा। सरल हिन्दी बाइबल “परमेश्वर, मेरी दो याचनाएं पूर्ण कर दीजिए, तब मैं आपसे छिपने का प्रयास नहीं करूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दो ही काम मेरे लिए कर, तब मैं तुझ से नहीं छिपूँगाः |
तौभी अन्धकार तुझ से न छिपाएगा, रात तो दिन के तुल्य प्रकाश देगी; क्योंकि तेरे लिये अन्धियारा और उजियाला दोनों एक समान हैं।