तब यहोवा ने दाऊद के पास नातान को भेजा, और वह उसके पास जाकर कहने लगा, “एक नगर में दो मनुष्य रहते थे, जिनमें से एक धनी और एक निर्धन था।
2 शमूएल 7:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसी रात को यहोवा का यह वचन नातान के पास पहुँचा, पवित्र बाइबल किन्तु उसी रात नातान को यहोवा का सन्देश मिला। Hindi Holy Bible उसी दिन रात को यहोवा का यह वचन नातान के पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसी रात को प्रभु का यह सन्देश नातान को सुनाई दिया : सरल हिन्दी बाइबल उसी रात याहवेह का वचन नाथान को प्राप्त हुआ: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसी रात को यहोवा का यह वचन नातान के पास पहुँचा, |
तब यहोवा ने दाऊद के पास नातान को भेजा, और वह उसके पास जाकर कहने लगा, “एक नगर में दो मनुष्य रहते थे, जिनमें से एक धनी और एक निर्धन था।
“जाकर मेरे दास दाऊद से कह, ‘यहोवा यों कहता है, कि क्या तू मेरे निवास के लिये घर बनवाएगा?
‘जिस दिन से मैं अपनी प्रजा इस्राएल को मिस्र से निकाल लाया, तब से मैं ने किसी इस्राएली गोत्र का कोई नगर नहीं चुना, जिस में मेरे नाम के निवास के लिये भवन बनाया जाए; परन्तु मैं ने दाऊद को चुन लिया कि वह मेरी प्रजा इस्राएल का अधिकारी हो।’
इसी प्रकार से प्रभु यहोवा अपने दास भविष्यद्वक्ताओं पर अपना मर्म बिना प्रगट किए कुछ भी न करेगा।
तब यहोवा ने कहा, “मेरी बातें सुनो : यदि तुम में कोई नबी हो, तो उस पर मैं यहोवा दर्शन के द्वारा अपने आप को प्रगट करूँगा, या स्वप्न में उससे बातें करूँगा।