ग्यारहवें महीने के लिये ग्यारहवाँ सेनापति एप्रैम के वंश का बनायाह पिरातोनवासी था, और उसके दल में चौबीस हज़ार थे।
2 शमूएल 23:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहनेवाला हिद्दै, पवित्र बाइबल पिरातोनी, बनायाह; गाश के नालों का हिद्दै; Hindi Holy Bible पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहने वाला हिद्दै, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिर्आतोन नगर का बनायाह; बरसाती नदी गाअश के तट पर रहने वाला हिद्दय; सरल हिन्दी बाइबल पिराथोनी बेनाइयाह, गाश के नालों का हिद्दै, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहनेवाला हिद्दै, |
ग्यारहवें महीने के लिये ग्यारहवाँ सेनापति एप्रैम के वंश का बनायाह पिरातोनवासी था, और उसके दल में चौबीस हज़ार थे।
और उसको तिम्नत्सेरह में, जो एप्रैम के पहाड़ी देश में गाश नामक पहाड़ के उत्तर में है, उसी के भाग में मिट्टी दी गई।
तब पिरातोनी हिल्लेल का पुत्र अब्दोन मर गया, और उसको एप्रैम के देश के पिरातोन में, जो अमालेकियों के पहाड़ी देश में है, मिट्टी दी गई।
और उसको तिम्नथेरेस में जो एप्रैम के पहाड़ी देश में गाश नामक पहाड़ के उत्तरी ओर है, उसी के भाग में मिट्टी दी गई।