तब अहाब खाने पीने चला गया, और एलिय्याह कर्मेल की चोटी पर चढ़ गया, और भूमि पर गिरकर अपना मुँह घुटनों के बीच किया,
2 राजाओं 2:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वहाँ से वह कर्मेल को गया, और फिर वहाँ से शोमरोन को लौट गया। पवित्र बाइबल वहाँ से एलीशा बेतेल होता हुआ कर्म्मेल पर्वत पर गया, उस के बाद वह शोमरोन पहुँचा। Hindi Holy Bible वहां से वह कर्म्मेल को गया, और फिर वहां से शोमरोन को लौट गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वहां से एलीशा कर्मेल पहाड़ को गए। उसके पश्चात् वह वहां से सामरी नगर को लौट आए। सरल हिन्दी बाइबल वहां से वह कर्मेल पर्वत को गए और फिर शमरिया को लौट गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वहाँ से वह कर्मेल को गया, और फिर वहाँ से सामरिया को लौट गया। |
तब अहाब खाने पीने चला गया, और एलिय्याह कर्मेल की चोटी पर चढ़ गया, और भूमि पर गिरकर अपना मुँह घुटनों के बीच किया,
तब उसने उसके पास पचास सिपाहियों के एक प्रधान को, उसके पचासों सिपाहियों समेत भेजा। प्रधान ने एलिय्याह के पास जाकर क्या देखा कि वह पहाड़ की चोटी पर बैठा है। उसने उससे कहा, “हे परमेश्वर के भक्त, राजा ने कहा है, ‘तू उतर आ।’ ”
परन्तु यहोशापात ने कहा, “क्या यहाँ यहोवा का कोई नबी नहीं है, जिसके द्वारा हम यहोवा से पूछें?” इस्राएल के राजा के किसी कर्मचारी ने उत्तर देकर कहा, “हाँ, शापात का पुत्र एलीशा जो एलिय्याह के हाथों को धुलाया करता था वह यहाँ है।”
तो वह चलते चलते कर्मेल पर्वत को परमेश्वर के भक्त के निकट पहुँची। उसे दूर से देखकर परमेश्वर के भक्त ने अपने सेवक गेहजी से कहा, “देख, उधर तो वह शूनेमिन है।
अलाम्मेल्लेक, अमाद, और मिशाल थे; और वह पश्चिम की ओर कार्मेल तक और शीहोर्लिब्नात तक पहुँची;