ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 6:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पलिश्तियों ने पवित्र सन्दूक को अपने देश में सात महीने रखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु की मंजूषा सात महीने तक पलिश्‍ती देश में रही।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह के संदूक को फिलिस्तिया देश में अब सात महीने हो चुके थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा।

अध्याय देखें



1 शमूएल 6:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

और अपनी सामर्थ्य को बँधुआई में जाने दिया, और अपनी शोभा को द्रोही के वश में कर दिया।


पलिश्तियों ने परमेश्‍वर का सन्दूक एबनेज़ेर से उठाकर अशदोद में पहुँचा दिया;


और जो मनुष्य न मरे वे भी गिलटियों के मारे पड़े रहे; और नगर की चिल्‍लाहट आकाश तक पहुँची।


दूसरे दिन अशदोदियों ने तड़के उठकर क्या देखा कि दागोन यहोवा के सन्दूक के सामने औंधे मुँह भूमि पर गिरा पड़ा है। तब उन्होंने दागोन को उठाकर उसी के स्थान पर फिर खड़ा किया।


तब पलिश्तियों ने याजकों और भावी कहनेवालों को बुलाकर पूछा, “यहोवा के सन्दूक से हम क्या करें? हमें बताओ कि क्या प्रायश्‍चित देकर हम उसे उसके स्थान पर भेजें?”