तब उसने राजा को एक सौ बीस किक्कार सोना, बहुत सा सुगन्ध द्रव्य, और मणि दिया; जितना सुगन्ध द्रव्य शीबा की रानी ने राजा सुलैमान को दिया उतना फिर कभी नहीं आया।
1 राजाओं 9:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर हीराम ने राजा के पास एक सौ बीस किक्कार सोना भेजा था। पवित्र बाइबल हीराम ने सुलैमान के पास लगभग नौ हजार पौंड सोना मन्दिर को बनाने में उपयोग करने के लिये भेजा था। Hindi Holy Bible और यही नाम आज के दिन तक पड़ा है। फिर हीराम ने राजा के पास साठ किक्कार सोना भेज दिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हीराम ने राजा सुलेमान को लगभग चार हजार किलो सोना भेजा था। सरल हिन्दी बाइबल हीराम शलोमोन को लगभग चार हज़ार किलो सोना भेज चुके थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर हीराम ने राजा के पास एक सौ बीस किक्कार सोना भेजा था। |
तब उसने राजा को एक सौ बीस किक्कार सोना, बहुत सा सुगन्ध द्रव्य, और मणि दिया; जितना सुगन्ध द्रव्य शीबा की रानी ने राजा सुलैमान को दिया उतना फिर कभी नहीं आया।
राजा सुलैमान के पीने के सब पात्र सोने के बने थे, और लबानोनी वन नामक भवन के सब पात्र भी चोखे सोने के थे; चाँदी का कोई भी न था, सुलैमान के दिनों में उसका कुछ लेखा न था।
तब सुलैमान ने सोर के राजा हीराम को जिसने उसके मनमाने देवदारु और सनोवर की लकड़ी और सोना दिया था, गलील देश के बीस नगर दिए।
फिर यह बड़ा नगर नीनवे, जिसमें एक लाख बीस हज़ार से अधिक मनुष्य हैं जो अपने दाहिने बाएँ हाथों का भेद नहीं पहिचानते, और बहुत से घरेलू पशु भी उसमें रहते हैं, तो क्या मैं उस पर तरस न खाऊँ?”