ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 7:44 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एक हौज़ और उसके नीचे के बारह बैल, और हंडे, फावड़ियाँ,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एक हौज़ और उसके नीचे के बारह बैल, और हंडे, फावडिय़ां,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एक हौज, और उसको सहारा देने वाले धातु के बारह बैल, राख उठाने के पात्र, फावड़ियां, और रक्‍त छिड़कने के लिए पात्र बनाए थे। यह सब सामग्री, जिसको हीराम ने प्रभु के भवन के लिए राजा सुलेमान के आदेश से बनाया, झिलमिलाते पीतल की थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और वह एक हौद और उसके नीचे स्थापित किए गए वे बारह बछड़े और

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एक हौज और उसके नीचे के बारह बैल, और हँडे, फावड़ियां,

अध्याय देखें



1 राजाओं 7:44
3 क्रॉस रेफरेंस  

फिर उसने एक ढाला हुआ एक बड़ा हौज़ बनाया, जो एक छोर से दूसरे छोर तक दस हाथ चौड़ा था, उसका आकार गोल था, और उसकी ऊँचाई पाँच हाथ की थी, और उसके चारों ओर का घेरा तीस हाथ के सूत के बराबर था।


और वह बारह बने हुए बैलों पर रखा गया जिनमें से तीन उत्तर, तीन पश्‍चिम, तीन दक्षिण, और तीन पूर्व की ओर मुँह किए हुए थे; और उन ही के ऊपर हौज था, और उन सभों का पिछला अंग भीतर की ओर था।


दस ठेले और इन पर की दस हौदियाँ,