उसने पीतल की दस हौदियाँ बनाईं। एक एक हौदी में चालीस चालीस बत पानी समाता था; और एक एक हौदी चार चार हाथ चौड़ी थी, और दसों ठेलों में से एक एक पर एक एक हौदी थी।
1 राजाओं 7:43 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दस ठेले और इन पर की दस हौदियाँ, Hindi Holy Bible दस पाये और इन पर की दस हौदी, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हीराम ने दस ठेले और उनके ऊपर दस कण्डाल, सरल हिन्दी बाइबल दस ठेले; जिन पर टेकों पर रखी गई दस चिलमचियां, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दस ठेले और इन पर की दस हौदियाँ, |
उसने पीतल की दस हौदियाँ बनाईं। एक एक हौदी में चालीस चालीस बत पानी समाता था; और एक एक हौदी चार चार हाथ चौड़ी थी, और दसों ठेलों में से एक एक पर एक एक हौदी थी।
अर्थात् खम्भों के सिरों पर जो गोलाइयाँ थीं, उनको ढाँकने के लिये अर्थात् एक एक जाली के लिये अनारों की दो दो पंक्तियाँ,
उसकी भेंट यह थी, अर्थात् पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से एक सौ तीस शेकेल चाँदी का एक परात, और सत्तर शेकेल चाँदी का एक कटोरा, ये दोनों अन्नबलि के लिये तेल से सने हुए मैदे से भरे थे;