ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 4:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसके हाकिम ये थे, अर्थात् सादोक का पुत्र अजर्याह याजक,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये प्रमुख अधिकारियों के नाम हैं जो शासन करने में उसकी सहायता करते थे: सादोक का पुत्र अजर्याह याजक था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसके हाकिम ये थे, अर्थात सादोक का पुत्र अजर्याह याजक, और शीशा के पुत्र एलीहोरोप और अहिय्याह प्रधान मंत्री थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये उसके उच्‍च पदाधिकारी थे: पंचांग अधिकारी : पुरोहित सादोक का पुत्र अजर्याह;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनके द्वारा चुने गए प्रमुख अधिकारियों का ब्यौरा इस तरह है: सादोक के पुत्र अज़रियाह मुख्य पुरोहित थे;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसके हाकिम ये थे, अर्थात् सादोक का पुत्र अजर्याह याजक,

अध्याय देखें



1 राजाओं 4:2
7 क्रॉस रेफरेंस  

राजा सुलैमान तो समस्त इस्राएल के ऊपर राजा नियुक्‍त हुआ था।


लेवी का कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक;


फिर तू इन सब लोगों में से ऐसे पुरुषों को छाँट ले, जो गुणी, और परमेश्‍वर का भय मानने वाले, सच्‍चे, और अन्याय के लाभ से घृणा करने वाले हों; और उनको हज़ार–हज़ार, सौ–सौ, पचास–पचास, और दस–दस मनुष्यों पर प्रधान नियुक्‍त कर दे।


और परमेश्‍वर ने कलीसिया में अलग अलग व्यक्‍ति नियुक्‍त किए हैं : प्रथम प्रेरित, दूसरे भविष्यद्वक्‍ता, तीसरे शिक्षक, फिर सामर्थ्य के काम करनेवाले, फिर चंगा करनेवाले, और उपकार करनेवाले, और प्रबन्ध करनेवाले, और नाना प्रकार की भाषा बोलनेवाले।