तब परमेश्वर ने उससे कहा, “इसलिये कि तू ने यह वरदान माँगा है, और न तो दीर्घायु और न धन और न अपने शत्रुओं का नाश माँगा है, परन्तु समझने के विवेक का वरदान माँगा है इसलिये सुन,
1 राजाओं 3:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस बात से प्रभु प्रसन्न हुआ कि सुलैमान ने ऐसा वरदान माँगा है। पवित्र बाइबल यहोवा प्रसन्न हुआ कि सुलैमान ने उससे यह माँगा। Hindi Holy Bible इस बात से प्रभु प्रसन्न हुआ, कि सुलैमान ने ऐसा वरदान मांगा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु परमेश्वर को अपनी दृष्टि में यह बात अच्छी लगी कि सुलेमान ने उससे यह मांगा। सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन की इस प्रार्थना ने प्रभु को प्रसन्न कर दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस बात से प्रभु प्रसन्न हुआ, कि सुलैमान ने ऐसा वरदान माँगा है। |
तब परमेश्वर ने उससे कहा, “इसलिये कि तू ने यह वरदान माँगा है, और न तो दीर्घायु और न धन और न अपने शत्रुओं का नाश माँगा है, परन्तु समझने के विवेक का वरदान माँगा है इसलिये सुन,
तू अपने दास को अपनी प्रजा का न्याय करने के लिये समझने की ऐसी शक्ति दे, कि मैं भले बुरे को परख सकूँ : क्योंकि कौन ऐसा है कि तेरी इतनी बड़ी प्रजा का न्याय कर सके?”
दुष्ट लोगों के बलिदान से यहोवा घृणा करता है, परन्तु वह सीधे लोगों की प्रार्थना से प्रसन्न होता है।
समयों और ऋतुओं को वही बदलता है; राजाओं का अस्त और उदय भी वही करता है; बुद्धिमानों को बुद्धि और समझवालों को समझ भी वही देता है;