यिज्रेली नाबोत की मृत्यु का समाचार पाते ही अहाब उसकी दाख की बारी अपने अधिकार में लेने के लिये वहाँ जाने को उठ खड़ा हुआ।
1 राजाओं 21:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्याह के पास पहुँचा, पवित्र बाइबल इस समय यहोवा ने एलिय्याह से बातें कीं। (एलिय्याह तिशबी का नबी था।) Hindi Holy Bible तब यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्यह के पास पहुंचा, कि चल, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह वचन तिश्बे नगर के एलीयाह ने सुना। सरल हिन्दी बाइबल तिशबेवासी एलियाह को याहवेह का यह संदेश भेजा गया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्याह के पास पहुँचा, |
यिज्रेली नाबोत की मृत्यु का समाचार पाते ही अहाब उसकी दाख की बारी अपने अधिकार में लेने के लिये वहाँ जाने को उठ खड़ा हुआ।
“चल, शोमरोन में रहनेवाले इस्राएल के राजा अहाब से मिलने को जा; वह तो नाबोत की दाख की बारी में है, उसे अपने अधिकार में लेने को वह वहाँ गया है।
तब यहोवा के दूत ने तिशबी एलिय्याह से कहा, “उठकर शोमरोन के राजा के दूतों से मिलने को जा, और उनसे कह, ‘क्या इस्राएल में कोई परमेश्वर नहीं जो तुम एक्रोन के बालजबूब देवता से पूछने जाते हो?’
उसने उससे कहा, “जब वह पुरुष इधर मुँह फेरकर तुझ से मिलने को अपने रथ पर से उतरा, तब से वह पूरा हाल मुझे मालूम था; क्या यह समय चाँदी या वस्त्र या जैतून या दाख की बारियाँ, भेड़–बकरियाँ, गाय–बैल और दास–दासी लेने का है?
क्योंकि देखो, यहोवा पृथ्वी के निवासियों को अधर्म का दण्ड देने के लिये अपने स्थान से चला आता है, और पृथ्वी अपना खून प्रगट करेगी और घात किए हुओं को और अधिक न छिपा रखेगी।