और उन पत्थरों से यहोवा के नाम की एक वेदी बनाई; और उसके चारों ओर इतना बड़ा एक गड़हा खोद दिया कि उसमें दो सआ बीज समा सके।
1 राजाओं 18:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया। पवित्र बाइबल पानी वेदी से बाहर बहा और उससे खाई भर गई। Hindi Holy Bible और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पानी वेदी के चारों ओर बहने लगा। गड्ढा भी पानी से भर गया। सरल हिन्दी बाइबल जल वेदी के चारों ओर बह निकला, और नालियां तक जल से भर गईं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड्ढे को भी उसने जल से भर दिया। |
और उन पत्थरों से यहोवा के नाम की एक वेदी बनाई; और उसके चारों ओर इतना बड़ा एक गड़हा खोद दिया कि उसमें दो सआ बीज समा सके।
तब उसने कहा, “दूसरी बार वैसा ही करो;” तब लोगों ने दूसरी बार वैसा ही किया। फिर उसने कहा, “तीसरी बार करो;” तब लोगों ने तीसरी बार भी वैसा ही किया।
फिर भेंट चढ़ाने के समय एलिय्याह नबी समीप जाकर कहने लगा, “हे अब्राहम, इसहाक और इस्राएल के परमेश्वर यहोवा! आज यह प्रगट कर कि इस्राएल में तू ही परमेश्वर है, और मैं तेरा दास हूँ, और मैं ने ये सब काम तुझ से वचन पाकर किए हैं।
तब यहोवा की आग आकाश से प्रगट हुई और होमबलि को लकड़ी और पत्थरों और धूलि समेत भस्म कर दिया, और गड़हे में का जल भी सुखा दिया।