ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 17:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कुछ दिनों के बाद उस देश में वर्षा न होने के कारण नाला सूख गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वर्षा नहीं हुई अत: कुछ समय उपरान्त नाला सूख गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कुछ दिनों के बाद उस देश में वर्षा न होने के कारण नाला सूख गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

देश में वर्षा नहीं हुई। अत: कुछ समय पश्‍चात् बरसाती नदी का पानी सूख गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कुछ समय बाद वह नाला सूख गया, क्योंकि उस देश में बारिश हुई ही नहीं थी:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कुछ दिनों के बाद उस देश में वर्षा न होने के कारण नदी सूख गई।

अध्याय देखें



1 राजाओं 17:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

और सबेरे और साँझ को कौवे उसके पास रोटी और मांस लाया करते थे, और वह नाले का पानी पिया करता था।


तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा,


देखो, जब वह वर्षा को रोक रखता है तो जल सूख जाता है; फिर जब वह जल छोड़ देता है, तब पृथ्वी उलट जाती है।


वह नदियों को जंगल बना डालता है, और जल के सोतों को सूखी भूमि कर देता है।


चाहे पहाड़ हट जाएँ और पहाड़ियाँ टल जाएँ, तौभी मेरी करुणा तुझ पर से कभी न हटेगी, और मेरी शान्तिदायक वाचा न टलेगी, यहोवा, जो तुझ पर दया करता है, उसका यही वचन है।


वन–पशु भी तेरे लिये हाँफते हैं, क्योंकि जल के सोते सूख गए, और जंगल की चराइयाँ आग का कौर हो गईं।


यहोवा तुझ को क्षयरोग से, और ज्वर, और दाह, और बड़ी जलन से, और तलवार, और झुलस, और गेरूई से मारेगा; और ये उस समय तक तेरा पीछा किये रहेंगे, जब तक तेरा सत्यानाश न हो जाए।