ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 14:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

रहूबियाम और यारोबाम में सदा लड़ाई होती रही।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

रहूबियाम और यारोबाम सदैव एक दूसरे के विरुद्ध युद्ध करते रहे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

रहूबियाम और यारोबाम में तो सदा लड़ाई होती रही।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

रहबआम और यारोबआम के मध्‍य निरन्‍तर युद्ध होते रहे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

रिहोबोयाम और यरोबोअम हमेशा ही आपस में युद्ध करते रहे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

रहबाम और यारोबाम में तो सदा लड़ाई होती रही।

अध्याय देखें



1 राजाओं 14:30
7 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के घराने और दाऊद के घराने के मध्य बहुत दिन तक लड़ाई होती रही; परन्तु दाऊद प्रबल होता गया, और शाऊल का घराना निर्बल पड़ता गया।


जब रहूबियाम यरूशलेम को आया, तब उसने यहूदा के समस्त घराने को और बिन्यामीन के गोत्र को, जो मिलकर एक लाख अस्सी हज़ार अच्छे योद्धा थे, इकट्ठा किया कि वे इस्राएल के घराने के साथ लड़कर सुलैमान के पुत्र रहूबियाम के वश में फिर राज्य कर दें।


कि अपने भाई इस्राएलियों पर चढ़ाई करके युद्ध न करो; तुम अपने अपने घर लौट जाओ, क्योंकि यह बात मेरी ही ओर से हुई है।’ ” यहोवा का यह वचन मानकर उन्होंने उसके अनुसार लौट जाने को अपना अपना मार्ग लिया।


यारोबाम के और काम अर्थात् उसने कैसा कैसा युद्ध किया, और कैसा राज्य किया, यह सब इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखा है।


आसा और इस्राएल के राजा बाशा के बीच उनके जीवन भर युद्ध होता रहा।


आदि से अन्त तक रहूबियाम के काम क्या शमायाह नबी और इद्दो दर्शी की पुस्तकों में वंशावलियों की रीति पर नहीं लिखे हैं? रहूबियाम और यारोबाम के बीच तो लड़ाई सदा होती रही।