ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 16:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु मैं पिन्तेकुस्त तक इफिसुस में रहूँगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं पिन्तेकुस्त के उत्सव तक इफिसुस में ही ठहरूँगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु मैं पेन्तिकुस्त तक इफिसुस में रहूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं पेंतेकोस्‍त पर्व तक इफिसुस नगर में रहूँगा,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु मैं पिंतेकुस्त तक इफिसुस में ही रहूँगा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं पेन्तेकॉस्त पर्व तक इफ़ेसॉस नगर में ही रहूंगा

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु मैं पिन्तेकुस्त तक इफिसुस में रहूँगा।

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 16:8
8 क्रॉस रेफरेंस  

जब तेरी बोई हुई खेती की पहली उपज तैयार हो, तब कटनी का पर्व मानना। वर्ष के अन्त में जब तू परिश्रम के फल बटोर के ढेर लगाए, तब बटोरन का पर्व मानना।


उसने इफिसुस पहुँचकर उनको वहाँ छोड़ा, और आप आराधनालय में जाकर यहूदियों से विवाद करने लगा।


परन्तु यह कहकर उनसे विदा हुआ, “यदि परमेश्‍वर ने चाहा तो मैं तुम्हारे पास फिर आऊँगा।” तब वह इफिसुस से जहाज खोलकर चल दिया;


जब अपुल्‍लोस कुरिन्थुस में था, तो पौलुस ऊपर के सारे प्रदेश से होकर इफिसुस में आया। वहाँ कुछ चेलों को देखकर


जब पिन्तेकुस्त का दिन आया, तो वे सब एक जगह इकट्ठे थे।


क्योंकि पौलुस ने इफिसुस के पास से होकर जाने का निश्‍चय किया था कि कहीं ऐसा न हो कि उसे आसिया में देर लगे; क्योंकि वह जल्दी में था कि यदि हो सके तो वह पिन्तेकुस्त के दिन यरूशलेम में रहे।


यदि मैं मनुष्य की रीति पर इफिसुस में वन–पशुओं से लड़ा तो मुझे क्या लाभ हुआ? यदि मुर्दे जिलाए नहीं जाएँगे, “तो आओ, खाएँ–पीएँ, क्योंकि कल तो मर ही जाएँगे।”