बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नष्ट हो जाएगा।
1 कुरिन्थियों 15:33 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।” पवित्र बाइबल भटकना बंद करो: “बुरी संगति से अच्छी आदतें नष्ट हो जाती हैं।” Hindi Holy Bible धोखा न खाना, बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धोखा न खाइए; बुरी संगति उत्तम चरित्र को भी नष्ट कर देती है। नवीन हिंदी बाइबल धोखा न खाओ : “बुरी संगति अच्छे चरित्र को भ्रष्ट कर देती है।” सरल हिन्दी बाइबल धोखे में मत रहना: बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।” |
बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नष्ट हो जाएगा।
“क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बड़े चिह्न, और अद्भुत काम दिखाएँगे कि यदि हो सके तो चुने हुओं को भी भरमा दें।
तुम्हारा घमण्ड करना अच्छा नहीं; क्या तुम नहीं जानते कि थोड़ा सा खमीर पूरे गूँधे हुए आटे को खमीर कर देता है।
क्या तुम नहीं जानते कि अन्यायी लोग परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे? धोखा न खाओ; न वेश्यागामी, न मूर्तिपूजक, न परस्त्रीगामी, न लुच्चे, न पुरुषगामी,
धोखा न खाओ; परमेश्वर ठट्ठों में नहीं उड़ाया जाता, क्योंकि मनुष्य जो कुछ बोता है वही काटेगा।
कोई तुम्हें व्यर्थ बातों से धोखा न दे, क्योंकि इन ही कामों के कारण परमेश्वर का क्रोध आज्ञा न माननेवालों पर भड़कता है।
और नाश होनेवालों के लिये अधर्म के सब प्रकार के धोखे के साथ होगा; क्योंकि उन्होंने सत्य से प्रेम नहीं किया जिस से उनका उद्धार होता।
ध्यान से देखते रहो, ऐसा न हो कि कोई परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित रह जाए, या कोई कड़वी जड़ फूटकर कष्ट दे, और उसके द्वारा बहुत से लोग अशुद्ध हो जाएँ।
तब वह बड़ा अजगर, अर्थात् वही पुराना साँप जो इब्लीस और शैतान कहलाता है और सारे संसार का भरमानेवाला है, पृथ्वी पर गिरा दिया गया, और उसके दूत उसके साथ गिरा दिए गए।