ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 14:40 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से की जाएँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु ये सभी बातें सही ढ़ंग से और व्यवस्थानुसार की जानी चाहियें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

परन्‍तु सब कुछ उचित और व्‍यवस्‍थित रूप से किया जाये।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से हों।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम जो कुछ करो, वह शालीनता तथा व्यवस्थित रूप में किया जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएँ।

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 14:40
6 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने मूसा से कहा, “वेदी के संस्कार के लिये प्रधान लोग अपनी अपनी भेंट अपने अपने नियत दिन पर चढ़ाएँ।”


जैसा दिन को शोभा देता है, वैसा ही हम सीधी चाल चलें, न कि लीला–क्रीड़ा और पियक्‍कड़पन में, न व्यभिचार और लुचपन में, और न झगड़े और डाह में।


यदि कोई भूखा हो तो अपने घर में खा ले, जिससे तुम्हारा इकट्ठा होना दण्ड का कारण न हो। शेष बातों को मैं आकर ठीक करूँगा।


यद्यपि मैं शरीर के भाव से तुम से दूर हूँ, तौभी आत्मिक भाव से तुम्हारे निकट हूँ, और तुम्हारे व्यवस्थित जीवन को और तुम्हारे विश्‍वास की, जो मसीह में है, दृढ़ता देखकर प्रसन्न होता हूँ।


मैं इसलिये तुझे क्रेते में छोड़ आया था कि तू शेष बातों को सुधारे, और मेरी आज्ञा के अनुसार नगर नगर प्राचीनों को नियुक्‍त करे।