चौथा नोहा, और पाँचवाँ रापा उत्पन्न हुआ।
नोहा बिन्यामीन का चौथा पुत्र था और रापा बिन्यामीन का पाँचवाँ पुत्र था।
चौथा नोहा और पांचवां रापा उत्पन्न हुआ।
चौथा नोहाह और पांचवां रापा।
चौथा नोहाह और पांचवा पुत्र था राफ़ा.
चौथा नोहा और पाँचवाँ रापा उत्पन्न हुआ।
बिन्यामीन के पुत्र : बेला, बेकेर और यदीएल; ये तीन थे।
बिन्यामीन से उसका जेठा बेला, दूसरा अशबेल, तीसरा अहृह,
बेला के पुत्र अद्दार, गेरा, अबीहूद,