फिर एल्काना के पुत्र : अमासै और अहीमोत।
एल्काना के पुत्र अमासै और अहीमोत थे।
फिर एल्काना के पुत्र अमासै और अहीमोत।
ये एलकाना के पुत्र थे : अमासई और अहीमोत।
एलकाना के पुत्र ये थे: आमासाई, अहीमोथ,
अस्सीर का तहत, तहत का ऊरीएल, ऊरीएल का उज्जियाह, और उज्जियाह का पुत्र शाऊल हुआ।
एल्काना का पुत्र सोपै, सोपै का नहत,
कोरह के पुत्र : अस्सीर, एलकाना और अबीआसाप; और इन्हीं से कोरहियों के कुल निकले।