और गेर्शोम के पुत्रों के नाम ये थे : अर्थात् लिब्नी और शिमी।
गर्शोन के पुत्रों के नाम लिब्नी और शिमी थे।
और गेर्शोम के पुत्रों के नाम ये थे, अर्थात लिब्नी और शिमी।
गेर्शोम के पुत्रों के ये नाम हैं : लिब्नी और शिमई।
गेरशोम के पुत्रों के ये नाम है: लिबनी और शिमेई.
और गेर्शोम के पुत्रों के नाम ये थे, अर्थात् लिब्नी और शिमी।
गेर्शोनियों में से लादान और शिमी थे।
लेवी के पुत्र : गेर्शोम, कहात और मरारी;
कहात के पुत्र : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन, और उज्जीएल।
याह की स्तुति करो, यहोवा के नाम की स्तुति करो, हे यहोवा के सेवको, तुम स्तुति करो,
परमेश्वर जो हमारा बल है, उसका गीत आनन्द से गाओ; याकूब के परमेश्वर का जयजयकार करो!
गेर्शोन के पुत्र जिनसे उनका कुल चला : लिबनी और शिमी।
और गेर्शोन के पुत्र जिनसे उसके कुल चले उनके नाम ये हैं, अर्थात् लिब्नी और शिमी।
गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।