और बाल तक जितने गाँव इन नगरों के आसपास थे, उनके बसने के स्थान ये ही थे, और यह उनकी वंशावली है।
1 इतिहास 4:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर मशोबाब, और यम्लेक, और अमस्याह का पुत्र योशा, पवित्र बाइबल यह सूची उन लोगों की है जो अपने परिवार समूह के प्रमुख थे। वे मशोबाब, यम्लेक, योशा (अमस्याह का पुत्र), योएल, योशिब्याह का पुत्र येहू, सरायाह का पुत्र योशिब्याह, असीएल का पुत्र सरायाह, एल्योएनै, याकोबा, यशोयाह, असायाह, अदिएल, यसीमीएल, बनायाह, और जीजा (शिपी का पुत्र) थे। शिपी अल्लोन का पुत्र था और अल्लोन यदायाह का पुत्र था। यदायाह शिम्री का पुत्र था और शिम्री शमायाह का पुत्र था। इन पुरुषों के ये परिवार बहुत विस्तृत हुए। Hindi Holy Bible फिर मशोबाब और यम्लेक और अपस्याह का पुत्र योशा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मशोबाब, यमलेक, योशाह (यह अमस्याह का पुत्र था), सरल हिन्दी बाइबल मेशोबाब, यामलेख, योशाह, जो अमाज़्याह का पुत्र था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर मशोबाब और यम्लेक और अमस्याह का पुत्र योशा, |
और बाल तक जितने गाँव इन नगरों के आसपास थे, उनके बसने के स्थान ये ही थे, और यह उनकी वंशावली है।
जिनके नाम ऊपर लिखे हैं, उन्होंने यहूदा के राजा हिजकिय्याह के दिनों में वहाँ आकर जो मूनी वहाँ मिले, डेरों समेत मारकर उनका ऐसा सत्यानाश कर डाला कि आज तक उनका पता नहीं है, और वे उनके स्थान में रहने लगे, क्योंकि वहाँ उनकी भेड़–बकरियों के लिये चरागाह थी।