जब हेस्रोन कालेब–एप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नामक स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तको का पिता हुआ।
1 इतिहास 2:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हेस्रोन के जेठे यरह्मेल के ये पुत्र हुए : अर्थात् राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह। पवित्र बाइबल यरहोल हेस्रोन का प्रथम पुत्र था। यरहोल के पुत्र राम, बूना, ओरेन, ओसेम, और अहिय्याह थे। राम यरहोल का प्रथम पुत्र था। Hindi Holy Bible और हेस्रोन के जेठे यरह्मेल के थे पुत्र हुए: अर्थात राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और यहिय्याह। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हेस्रोन के ज्येष्ठ पुत्र यरहमएल के ये पुत्र थे : ज्येष्ठ पुत्र राम; बूनाह, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह। सरल हिन्दी बाइबल हेज़रोन के पहलौठे येराहमील के पुत्र थे: पहलौठा राम, इसके बाद बूना, औरेन, ओज़ेम और अहीयाह. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और हेस्रोन के जेठे यरहमेल के ये पुत्र हुए अर्थात् राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह। |
जब हेस्रोन कालेब–एप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नामक स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तको का पिता हुआ।
एहूद के पुत्र ये हुए (गेबा के निवासियों के पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष ये थे, जिन्हें बन्दी बनाकर मानहत को ले जाया गया था)।
आकीश ने पूछा, “आज तुम ने चढ़ाई तो नहीं की?” दाऊद ने कहा, “हाँ, यहूदा यरहमेलियों और केनियों की दक्षिण दिशा में।”