छठा ओसेम, और सातवाँ दाऊद उत्पन्न हुआ।
ओसेम यिशै का छठा पुत्र था और दाऊद उसका सातवाँ पुत्र था।
इनकी बहिनें सरूयाह ओर अबीगैल थीं।
छठा पुत्र ओसेम और सातवां पुत्र दाऊद था।
छठवां ओज़ेम और सातवां दावीद.
छठा ओसेम और सातवाँ दाऊद उत्पन्न हुआ। (लूका 3:31-32)
चौथा नतनेल, और पाँचवाँ रद्दैं,
इनकी बहिनें सरूयाह और अबीगैल थीं। सरूयाह के पुत्र अबीशै, योआब और असाहेल ये तीन थे।