1 इतिहास 10:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यों शाऊल और उसके तीनों पुत्र, और उसके घराने के सब लोग एक संग मर गए। पवित्र बाइबल इस प्रकार शाऊल और उसके तीन पुत्र मर गए। शाऊल का सारा परिवार एक साथ मर गया। Hindi Holy Bible यों शाऊल और उसके तीनों पुत्र, और उसके घराने के सब लोग एक संग मर गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार शाऊल, उसके तीन पुत्र और उसके परिवार के सब सदस्य एक साथ मर गए। सरल हिन्दी बाइबल इस प्रकार शाऊल और उनके तीनों पुत्रों की मृत्यु हो गई; साथ ही उसके पूरे परिवार की भी मृत्यु हो गई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस तरह शाऊल और उसके तीनों पुत्र, और उसके घराने के सब लोग एक संग मर गए। |
यह देखकर कि वे भाग गए, और शाऊल और उसके पुत्र मर गए, उस तराई में रहनेवाले सब इस्राएली मनुष्य अपने अपने नगर को छोड़कर भाग गए; और पलिश्ती आकर उनमें रहने लगे।
यों शाऊल, और उसके तीनों पुत्र, और उसका हथियार ढोनेवाला, और उसके समस्त जन उसी दिन एक संग मर गए।
ज्योंही उसने परमेश्वर के सन्दूक का नाम लिया त्योंही एली फाटक के पास कुर्सी पर से पछाड़ खाकर गिर पड़ा; और बूढ़ा और भारी होने के कारण उसकी गर्दन टूट गई, और वह मर गया। उसने तो इस्राएलियों का न्याय चालीस वर्ष तक किया था।