तुम बांज वृक्षों की पूजा प्रसन्नता से करते थे; इन्हीं बांज वृक्षों के कारण तुम्हारा लज्जा- जनक पतन होगा। जिन उद्यानों को पूजा के लिए तुमने चुना था, उनके कारण ही तुम लज्जित होगे।
होशे 4:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पवन अपने पंखों में लपेट कर उन्हें उड़ा ले जाएगा; वे अपने बलि-कर्मों के लिए लज्जित होंगे। पवित्र बाइबल वे उन देवताओं की शरण में गये और उनकी विचार शक्ति जाती रही। उनकी बलियाँ उनके लिये शर्मिंदगी लेकर आई। Hindi Holy Bible आंधी उन को अपने पंखों में बान्ध कर उड़ा ले जाएगी, और उनके बलिदानों के कारण उनकी आशा टूट जाएगी॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) आँधी उनको अपने पंखों में बाँधकर उड़ा ले जाएगी, और उनके बलिदानों के कारण उनकी आशा टूट जाएगी। सरल हिन्दी बाइबल बवंडर उड़ाकर ले जाएगा, और उनके बलिदानों के कारण उन्हें लज्जित होना पड़ेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 आँधी उनको अपने पंखों में बाँधकर उड़ा ले जाएगी, और उनके बलिदानों के कारण वे लज्जित होंगे। |
तुम बांज वृक्षों की पूजा प्रसन्नता से करते थे; इन्हीं बांज वृक्षों के कारण तुम्हारा लज्जा- जनक पतन होगा। जिन उद्यानों को पूजा के लिए तुमने चुना था, उनके कारण ही तुम लज्जित होगे।
जो गढ़ी हुई मूर्तियों को ईश्वर मानते हैं, और उन पर भरोसा करते हैं; जो ढली हुई मूर्तियों से यह कहते हैं “तुम ही हमारे देवी-देवता हो” , वे पीठ दिखाएंगे, वे पूर्णत: लज्जित होंगे।’
हे प्रभु, तू ही इस्राएल की आशा है! जो तुझको त्याग देते हैं, वे अंत में अपने शत्रु से पराजित होते हैं। जो तुझ से मुंह मोड़ लेते हैं, उनका नाम और निशान पृथ्वी की सतह से मिट जाता है; क्योंकि उन्होंने तुझ-प्रभु को, जीवन-जल के झरने को, त्याग दिया है।
प्रभु यों कहता है : ‘मैं विनाश करने वाले की आत्मा को उकसाऊंगा, जो बेबीलोन देश के निवासियों को, कसदी कौम को नष्ट कर देगा।
मैं उन कुकर्मियों को दण्ड देने के लिए आया हूं। उनके विरुद्ध अनेक राष्ट्रों की सेनाएं एकत्र होंगी। वे अपने पाप और विद्रोह के लिए दण्डित होंगे।
उनके शत्रु बछड़े की मूर्ति को असीरिया देश ले जाएंगे; वे उसको अपने सम्राट के सम्मुख भेंट के रूप में प्रस्तुत करेंगे। तब एफ्रइम अपमानित होगा; इस्राएल अपनी मूर्ति के कारण लज्जित होगा।
एफ्रइम हवा को चराता है, और दिन भर पूर्वी हवा का पीछा करता है। वह झूठ और हिंसा की वृद्धि करता है। वह असीरिया देश से सन्धि करता और मिस्र देश को तेल की भेंट चढ़ाता है।
एफ्रइम अपने भाई-बन्धुओं के मध्य फले- फूलेगा, पर पूरवी वायु, प्रभु का पवन उस पर बहेगा, वह निर्जन प्रदेश से उठेगा। एफ्रइम का जल-कुण्ड सूख जाएगा; उसका झरना निर्जल हो जाएगा। वह उसके बहुमूल्य वस्तुओं का भण्डार खाली कर देगा।