ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




होशे 4:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एफ्रइम मूर्तियों से चिपका है, उसे चिपका रहने दो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“एप्रैम भी उसकी मूर्तियों में उसका साथी बन गया। सो उसे अकेला छोड़ दो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एप्रैम मूरतों का संगी हो गया है; इसलिये उसको रहने दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एप्रैम मूरतों का संगी हो गया है; इसलिये उसको रहने दे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एफ्राईम मूर्तियों से जुड़ गया है; उसे अकेला छोड़ दो!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एप्रैम मूरतों का संगी हो गया है; इसलिए उसको रहने दे।

अध्याय देखें



होशे 4:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

अत: मैंने उनके हृदय के हठ पर उन्‍हें छोड़ दिया कि वे अपनी सम्‍मति के अनुसार चलें।


जितना अधिक मैं उसे बुलाता था, वह मेरे सम्‍मुख से भाग जाता था। वह बअल देवता को पशु-बलि चढ़ाता रहा; वह मूर्तियों के सम्‍मुख धूप-द्रव्‍य जलाता रहा।


उसके नगरों में युद्ध होगा। उनके प्रवेश-द्वारों की अर्गलाएँ टूट जाएंगी। युद्ध उसे उसके किलों में खा जाएगा!


एफ्रइम हवा को चराता है, और दिन भर पूर्वी हवा का पीछा करता है। वह झूठ और हिंसा की वृद्धि करता है। वह असीरिया देश से सन्‍धि करता और मिस्र देश को तेल की भेंट चढ़ाता है।


एफ्रइम राज्‍य के लोग अब भी अधिकाधिक पाप कर रहे हैं। वे अपने लिए देवताओं की मूर्तियाँ ढाल रहे हैं। ये चांदी की मूर्तियाँ कलात्‍मक ढंग से गढ़ी गई हैं, ये कारीगरी का उत्तम नमूना हैं। लोग कहते हैं ‘इन मूर्तियों के सम्‍मुख बलि चढ़ाओ।’ वे बछड़े की मूर्तियों को चूमते हैं।


फिर भी कोई मनुष्‍य मुकदमा न करे, कोई मनुष्‍य दोषारोपण न करे। ओ पुरोहित, मुझे तुझसे शिकायत है।


उन्‍हें रहने दो; वे अन्‍धों के अन्‍धे पथप्रदर्शक हैं। यदि अन्‍धा अन्‍धे को मार्ग दिखाए तो दोनों ही गड्ढे में गिरेंगे।”


अधर्मी अब अधर्म करता रहे, कलुषित व्यक्‍ति कलुषित ही बना रहे; लेकिन धर्मी धार्मिक आचरण और सन्‍त पवित्रता की साधना करता जाये।”