पदायाह के ये दो पुत्र थे : जरुब्बाबेल और शिमई। जरुब्बाबेल के ये दो पुत्र थे : मशूल्लाम और हनन्याह। इनकी बहिन का नाम शलोमीत था।
हाग्गै 2:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने यह कहा, ‘यहूदा प्रदेश के राज्यपाल जरूब्बाबेल से यह कह: मैं आकाश और पृथ्वी को कंपानेवाला हूं। पवित्र बाइबल “यहूदा के प्रशासक जरुब्बाबेल से कहो, ‘मैं आकाश और पृथ्वी को कंपाने जा रहा हूँ Hindi Holy Bible मैं आकाश और पृथ्वी दोनों को कम्पाऊंगा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “यहूदा के अधिपति जरुब्बाबेल से यों कह, मैं आकाश और पृथ्वी दोनों को कम्पाऊँगा, सरल हिन्दी बाइबल “यहूदिया के राज्यपाल ज़ेरुब्बाबेल से कह कि मैं आकाश और पृथ्वी को हिलाने पर हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “यहूदा के अधिपति जरुब्बाबेल से यह कह: मैं आकाश और पृथ्वी दोनों को हिलाऊँगा, (मत्ती 24:29, लूका 21:26) |
पदायाह के ये दो पुत्र थे : जरुब्बाबेल और शिमई। जरुब्बाबेल के ये दो पुत्र थे : मशूल्लाम और हनन्याह। इनकी बहिन का नाम शलोमीत था।
जरूब्बाबेल, येशुअ, नहेम्याह, सरायाह, रेलायाह, मोरदकय, बिलशान, मिस्पार, बिग्वई, रहूम और बानाह ने उनका नेतृत्व किया। इस्राएली कौम में गोत्र के अनुसार लौटने वाले पुरुषों की संख्या इस प्रकार थी :
अत: जरूब्बाबेल बेन-शालतिएल और येशुअ बेन-योसादाक उत्साहित हुए और उन्होंने यरूशलेम में परमेश्वर के भवन को पुन: निर्मित करना आरम्भ किया। उनके साथ परमेश्वर के नबी थे। वे उनकी सहायता कर रहे थे।
राष्ट्र क्रोध करते हैं, राज्य विचलित होते हैं; किन्तु परमेश्वर के शब्द बोलते ही पृथ्वी पिघल जाती है।
मैं तेरे मुकुट को नष्ट कर दूंगा, हां निस्सन्देह मैं उसको नष्ट कर दूंगा। मैं उसका नामोनिशान मिटा दूंगा। हां, जब उसका वास्तविक स्वामी आएगा तब मैं वह उसको दे दूंगा।
‘स्वामी-प्रभु सोर नगर-राज्य से यों कहता है: जब तेरा पतन होगा, जब तेरे नगर-निवासी तलवार से मौत के घाट उतारे जाएंगे, जब घायल कराहेंगे, तब क्या समुद्र-तट के देश डर से नहीं कांप उठेंगे?
प्रभु सियोन पर्वत से हुंकार रहा है, वह यरूशलेम नगर से गरज रहा है। आकाश और पृथ्वी कांप उठे। प्रभु अपने निज लोगों का शरण-स्थल है। इस्राएली कौम का वह गढ़ है।
जरूब्बाबेल बेन-शालतिएल यहूदा प्रदेश का राज्यपाल था। यहोशुअ बेन-योसादक महापुरोहित था। सम्राट दारा का शासन-काल था। उसके शासन के दूसरे वर्ष के छठे महीने की पहली तारीख को प्रभु का संदेश नबी हग्गय के माध्यम से जरूब्बाबेल और यहोशुअ को मिला:
तब प्रभु ने यहूदा प्रदेश के राज्यपाल जरूब्बाबेल, महापुरोहित यहोशुअ और सब बचे हुए लोगों की आत्मा को उभाड़ा। वे आए और