तब इस्राएल के लोग राजा के पास आए। उन्होंने राजा से यह कहा, ‘यहूदा प्रदेश के हमारे जाति-भाई आपको चुराकर क्यों ले गए? क्यों वे आपको, आपके राज-परिवार और आपके सैनिकों को यर्दन नदी के पार ले आए?’
सभोपदेशक 10:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूर्ख के मुख से निकले शब्द आदि से अन्त तक मूर्खता से पूर्ण होते हैं: उसकी बात का अन्त दुष्टतापूर्ण पागलपन होता है। पवित्र बाइबल एक मूर्ख व्यक्ति मूर्खतापूर्ण बातें कहकर ही शुरूआत करता है। और अंत में वह पागलपन से भरी हुई स्वयं को ही हानि पहुँचाने वाली बातें कहता है। Hindi Holy Bible उसकी बात का आरम्भ मूर्खता का, और उनका अन्त दुखदाई बावलापन होता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसकी बात का आरम्भ मूर्खता का, और उनका अन्त दु:खदाई बावलापन होता है। नवीन हिंदी बाइबल उसके मुख से निकली बातों का आरंभ मूर्खतापूर्ण, और उनका अंत भारी पागलपन होता है। सरल हिन्दी बाइबल उसकी बातों की शुरुआत ही मूर्खता से होती है और उसका अंत दुखदाई पागलपन होता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसकी बात का आरम्भ मूर्खता का, और उनका अन्त दुःखदाई बावलापन होता है। |
तब इस्राएल के लोग राजा के पास आए। उन्होंने राजा से यह कहा, ‘यहूदा प्रदेश के हमारे जाति-भाई आपको चुराकर क्यों ले गए? क्यों वे आपको, आपके राज-परिवार और आपके सैनिकों को यर्दन नदी के पार ले आए?’
राजा ने कहा, ‘जब प्रभु ही तुम्हारी सहायता नहीं कर रहा है, तब मैं कहां से तुम्हारी सहायता करूं? क्या खलियान से, अथवा अंगूर पेरने के कोल्हू से?’
राजा ने कहा, ‘यदि मैं आज एलीशा बेन-शाफट का सिर उसके धड़ से अलग नहीं करूंगा तो परमेश्वर मेरे साथ भी यही व्यवहार करे, वरन् वह इससे भी अधिक कठोर व्यवहार करे!’
व्यवहार-कुशल व्यक्ति बुद्धि से अपने कार्य करता है, परन्तु मूर्ख अपनी मूर्खता का प्रदर्शन करता है।
यदि बुद्धिमान मनुष्य मूर्ख से वाद-विवाद करता है, तो मूर्ख क्रोध से भड़क उठता है, वह ज्ञान की बातों को हंसी में उड़ाता है, और सारा वातावरण अशान्त हो जाता है।
मूर्ख मनुष्य एक बात की दो बातें बनाता है, यद्यपि कोई नहीं जानता है कि भविष्य में क्या होनेवाला है; उसे कौन बता सकता है कि उसकी मृत्यु के बाद क्या होगा।
अपने मुंह से कोई बात जल्दी मत निकालो, और न उतावली में अपने हृदय की बात परमेश्वर के सम्मुख प्रकट करो, क्योंकि परमेश्वर तो स्वर्ग में है, और तुम पृथ्वी पर। अत: तुम्हारे शब्द थोड़े ही हों।
मैंने यह जानने के लिए मन लगाया कि बुद्धि क्या है, सब का सार तत्व कहाँ है जिससे मुझे ज्ञात हो जाए कि मूर्खता अधर्म है, मूर्खता पागलपन है।
हेरोदेस को यह देख कर बहुत क्रोध आया कि ज्योतिषियों ने मुझे धोखा दिया है। उसने सिपाहियों को भेजा और बेतलेहम तथा उसके आसपास के गाँवों में उन सभी बालकों को मरवा डाला, जो ज्योतिषियों से पता लगाए समय के अनुसार दो वर्ष के या उससे कम आयु के थे।
उन्होंने चौथे दिन शिमशोन की पत्नी से कहा, ‘तू अपने पति को फुसला जिससे वह हमें पहेली का अर्थ बता दे; अन्यथा हम तुझे और तेरे पिता के घर को आग से जला देंगे। क्या तूने हमें लूटने के लिए यहाँ बुलाया था?’