ये पितृकुल गिलआद में बाशान और उसके नगरों में तथा शारोन के चरागाहों में उनकी सीमाओं तक निवास करते थे।
श्रेष्ठगीत 2:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मैं शारोन की कुमकुम हूं, मैं घाटियों का सोसन फूल हूं।’ पवित्र बाइबल मैं शारोन के केसर के पाटल सी हूँ। मैं घाटियों की कुमुदिनी हूँ। Hindi Holy Bible मैं शारोन देश का गुलाब और तराइयों में का सोसन फूल हूं॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं शारोन देश का गुलाब और तराइयों में का सोसन फूल हूँ। सरल हिन्दी बाइबल मैं शारोन का गुलाब हूं, घाटियों की कुमुदिनी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं शारोन का गुलाब और तराइयों का सोसन फूल हूँ। वर |
ये पितृकुल गिलआद में बाशान और उसके नगरों में तथा शारोन के चरागाहों में उनकी सीमाओं तक निवास करते थे।
‘मैं अपने प्रियतम की हूं, और वह मेरा है। वह सोसन पुष्पों के मध्य अपनी भेड़-बकरियां चराता है।
उसके ओंठ मानो सोसन पुष्प हैं जिनसे तरल गन्धरस टपकता है। उसके गाल बलसान की क्यारियां हैं जो सुगन्ध बिखेरती हैं।
‘मेरा प्रियतम अपने उद्यानों में अपनी भेड़-बकरियाँ चराने के लिए सोसन पुष्प चुनने के लिए अपने उद्यान में गया है, वह बलसान की क्यारियों में गया है।
मैं अपने प्रियतम की हूं, और वह मेरा है, जो सोसन पुष्प के मैदान में अपनी भेड़-बकरियाँ चराता है।’
देश विलाप कर रहा है, वह दु:ख से व्याकुल है। अनावृष्टि के कारण लबानोन की हरियाली कुम्हला गई, वह सूख गया। शारोन की उपजाऊ भूमि मरुस्थल बन गई। बाशान और कर्मेल क्षेत्र के वृक्ष सूख गए।
सर्वोच्च और महान परमेश्वर, जिसका नाम पवित्र है, जो अनन्तकाल तक जीवित है, यह कहता है : ‘मैं उच्च और पवित्र स्थान में निवास करता हूं, पर मैं उसके साथ भी विद्यमान रहता हूं जिसकी आत्मा विदीर्ण और विनम्र है। मैं उस विनम्र व्यक्ति की आत्मा को संजीव करता हूं, और उसके विदीर्ण हृदय को पुनर्जीवित।
मैं इस्राएल के लिए ओस की बूंद बनूंगा, जो वनस्पति को जीवन प्रदान करती है। वह सोसन पुष्प की तरह खिल उठेगा। देवदार वृक्ष के सदृश वह जड़ पकड़ लेगा।