ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




श्रेष्ठगीत 1:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा सुलेमान द्वारा रचित “श्रेष्‍ठ गीत” ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सुलैमान का श्रेष्ठगीत।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

श्रेष्टगीत जो सुलैमान का है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

श्रेष्‍ठगीत जो सुलैमान का है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शलोमोन द्वारा रचित गीतों का गीत.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

श्रेष्ठगीत जो सुलैमान का है। (1 राजा. 4:32) वधू

अध्याय देखें



श्रेष्ठगीत 1:1
5 क्रॉस रेफरेंस  

उसने तीन हजार नीति-वचन कहे थे, और एक हजार पांच गीतों की रचना की थी।


प्रभु ने अपने वचन के अनुसार सुलेमान को बुद्धि प्रदान की। इस प्रकार हीराम और सुलेमान के मध्‍य शान्‍ति बनी रही। उन दोनों ने परस्‍पर सन्‍धि स्‍थापित की।


मूर्ख अपने हृदय में यह कहते हैं, “परमेश्‍वर है ही नहीं।” वे भ्रष्‍ट हो गए हैं और घृणास्‍पद कार्य करते हैं, ऐसा कोई भी नहीं जो भलाई करता है।


‘काश! तुम अपने ओंठों से मुझे चूमते; तुम्‍हारा अधर अंगूर-रस से अधिक मधुर है।


मैं अपने प्रिय के लिए एक प्रेम गीत गाऊंगा। इस गीत का विषय मेरे प्रिय का अंगूर-उद्यान है। एक अति उपजाऊ पहाड़ी पर मेरे प्रिय का एक अंगूर-उद्यान था।