परन्तु हमारे प्रभु परमेश्वर ने उसे हमें सौंप दिया, और हमने उसे, उसके पुत्रों और उसके सब सैनिकों को पराजित कर दिया।
व्यवस्थाविवरण 31:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जैसा व्यवहार प्रभु ने एमोरी जाति के राजाओं, सीहोन और ओग के साथ और उनके देश के साथ किया था, जैसे उसने उनको नष्ट कर दिया था, वैसा ही व्यवहार वह यर्दन नदी के उस पार की जातियों के साथ करेगा। पवित्र बाइबल “यहोवा इन राष्ट्रों के लोगों के साथ वही करेगा जो उसने एमोरियों के राजाओं सीहोन और ओग के साथ किया। उन राजाओं के देश के साथ उसने जो किया वही यहाँ करेगा। यहोवा ने उनके प्रदेशों को नष्ट किया! Hindi Holy Bible और जिस प्रकार यहोवा ने एमोरियों के राजा सीहोन और ओग और उनके देश को नष्ट किया है, उसी प्रकार वह उन सब जातियों से भी करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जिस प्रकार यहोवा ने एमोरियों के राजा सीहोन और ओग और उनके देश को नष्ट किया है, उसी प्रकार वह उन सब जातियों से भी करेगा। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का व्यवहार उनके साथ वही होगा, जो अमोरियों के राजा सीहोन और ओग के साथ था, जब उन्होंने उन्हें और उनके देश को नाश किया था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जिस प्रकार यहोवा ने एमोरियों के राजा सीहोन और ओग और उनके देश को नष्ट किया है, उसी प्रकार वह उन सब जातियों से भी करेगा। |
परन्तु हमारे प्रभु परमेश्वर ने उसे हमें सौंप दिया, और हमने उसे, उसके पुत्रों और उसके सब सैनिकों को पराजित कर दिया।
मैंने उस समय यहोशुअ को यह आदेश दिया था, “जो कुछ प्रभु तुम्हारे परमेश्वर ने इन दो राजाओं के साथ किया है, उसको स्वयं तेरी आंखों ने देखा है। वह ऐसा ही कार्य उन सब राज्यों के साथ भी करेगा, जहां तू जा रहा है।
तुम्हारा प्रभु परमेश्वर स्वयं तुम्हारे आगे-आगे उस पार जाएगा। वह तुम्हारे सामने से उस देश में बसने वाली जातियों को नष्ट कर देगा, जिससे तुम उनके स्थान पर अधिकार कर सको। प्रभु के कथनानुसार यहोशुअ तुम्हारे आगे-आगे उस पार जाएगा।
प्रभु उनको तुम्हारे हाथ में सौंप देगा। तब तुम उन समस्त आज्ञाओं के अनुसार, जिनका आदेश मैंने तुम्हें दिया है, उनके साथ व्यवहार करना।
ओ इस्राएल, तू समस्त जातियों को, जिन्हें तेरा प्रभु परमेश्वर तुझे दे रहा है, पूर्णत: समाप्त कर देना, उन पर दया-दृष्टि मत करना, और न उनके देवताओं की पूजा करना, क्योंकि तेरा यह कार्य तेरे लिए जाल बन जाएगा!
जब तेरा प्रभु परमेश्वर उनको तेरे हाथ में सौंप देगा, और तू उन्हें पराजित करेगा, तब तू उन्हें निषिद्ध समझकर पूर्णत: नष्ट कर देना। उनके साथ सन्धि मत करना और न उन पर दया करना।
‘तब मैंने तुम्हारे आगे-आगे बर्रों का आतंक भेजा, जिन्होंने एमोरी जाति के दों राजाओं को तुम्हारे सामने से निकाल दिया। यह तुमने अपनी तलवार या धनुष के बल पर नहीं किया था।