‘जब इस देश में अकाल पड़ेगा, महामारी फैलेगी, फसल में गेरुआ कीड़ा लगेगा, पाला पड़ेगा, टिड्डी-दल का आक्रमण होगा अथवा फसल में कीड़े लगेंगे; जब उनके शत्रु उनको किसी नगर में घेर लेंगे, अथवा महामारी या रोग का उन पर हमला होगा,
व्यवस्थाविवरण 28:42 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे सब वृक्षों और भूमि की उपज पर कीड़े-मकोड़े लग जाएंगे। पवित्र बाइबल टिड्डियाँ तुम्हारे पेड़ों और खेतों की फसलों को नष्ट कर देंगी। Hindi Holy Bible तेरे सब वृक्ष और तेरी भूमि की उपज टिड्डियां खा जाएंगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे सब वृक्ष और तेरी भूमि की उपज टिड्डियाँ खा जाएँगी। सरल हिन्दी बाइबल कीट तुम्हारे सारे वृक्षों और भूमि की उपज में समा जाएंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे सब वृक्ष और तेरी भूमि की उपज टिड्डियाँ खा जाएँगी। |
‘जब इस देश में अकाल पड़ेगा, महामारी फैलेगी, फसल में गेरुआ कीड़ा लगेगा, पाला पड़ेगा, टिड्डी-दल का आक्रमण होगा अथवा फसल में कीड़े लगेंगे; जब उनके शत्रु उनको किसी नगर में घेर लेंगे, अथवा महामारी या रोग का उन पर हमला होगा,
‘मैंने तुम्हारे खेतों को पाले और गेरुए कीड़े से मारा, तुम्हारे उद्यान, अंगूर-उद्यान उजाड़ दिए, तुम्हारे अंजीर और जैतून के वृक्ष टिड्डियाँ चाट गईं। फिर भी तुम मेरी ओर नहीं लौटे।’ प्रभु ने यह कहा है।