निस्सन्देह मगरमच्छ को पकड़ने की आस मात्र दुराशा है; मनुष्य उसके दर्शन मात्र से मुँह के बल गिर पड़ता है।
व्यवस्थाविवरण 28:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो विनाश तेरी आंखें देखेंगी, उससे तू पागल हो जाएगा। पवित्र बाइबल तुम्हारी आँखें वह देखेंगी जिससे तुम पागल हो जाओगे। Hindi Holy Bible यहां तक कि तू उन बातों के कारण जो अपनी आंखों से देखेगा पागल हो जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहाँ तक कि तू उन बातों के कारण जो अपनी आँखों से देखेगा पागल हो जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारे सामने जो कुछ आएगा उसे देख तुम विक्षिप्त हो जाओगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहाँ तक कि तू उन बातों के कारण जो अपनी आँखों से देखेगा पागल हो जाएगा। |
निस्सन्देह मगरमच्छ को पकड़ने की आस मात्र दुराशा है; मनुष्य उसके दर्शन मात्र से मुँह के बल गिर पड़ता है।
सियोन में रहनेवाले पापी भयभीत हैं; डर ने अधार्मिकों को दबोच लिया है। वे यह कहते हैं, “हम में से कौन व्यक्ति भस्म करनेवाली अग्नि में रह सकता है? हम में कौन व्यक्ति शाश्वत अग्नि में वास कर सकता है?”
उसने रिबला में सिदकियाह की आंखों के सामने उसके पुत्रों का वध कर दिया। इसके अतिरिक्त उसने यहूदा प्रदेश के सब प्रतिष्ठित लोगों को मार डाला।
ऐसे लोग जिन्हें तू नहीं जानता है, तेरी भूमि की उपज, तेरे परिश्रम का फल खाएँगे। तुझ पर निरन्तर दमन होता रहेगा, तू कुचला जाता रहेगा।
प्रभु तेरे पैर के तलवे से सिर की चोटी तक, घुटनों और पैरों में कष्टदायक फोड़ों से तुझको पीड़ित करेगा, जिनसे तू स्वस्थ नहीं हो सकेगा।
प्रभु तुझ को जलयानों में मिस्र देश वापस ले जाएगा, यद्यपि मैंने कहा था कि तू फिर कभी उस मार्ग पर नहीं लौटेगा। वहाँ तू स्वयं को गुलाम स्त्री-पुरुष के रूप में अपने शत्रुओं के हाथ बेचना चाहेगा, किन्तु तुझे खरीदने वाला कोई नहीं होगा।’