ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 25:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘स्‍मरण रखना कि जब तुम मिस्र देश से निकल कर जा रहे थे, तब अमालेकी जाति ने मार्ग में तुमसे कैसा व्‍यवहार किया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“याद रखो कि जब तुम मिस्र से आ रहे थे तब अमालेक के लोगों ने तुम्हारे साथ क्या किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

स्मरण रख कि जब तू मिस्र से निकलकर आ रहा था तब अमालेक ने तुझ से मार्ग में क्या किया,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“स्मरण रख कि जब तू मिस्र से निकलकर आ रहा था तब अमालेक ने तुझ से मार्ग में क्या किया,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह याद रखना कि मिस्र से निकलकर मार्ग में अमालेक ने तुम्हारे साथ क्या किया था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“स्मरण रख कि जब तू मिस्र से निकलकर आ रहा था तब अमालेक ने तुझ से मार्ग में क्या किया,

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 25:17
5 क्रॉस रेफरेंस  

(एसाव के पुत्र एलीपज की तिम्‍ना नामक एक रखेल थी। उसने एलीपज से अमालेक को जन्‍म दिया।) एसाव की पत्‍नी आदा के ये ही पुत्र हैं।


तब बिल्‍आम ने अमालेकी राष्‍ट्र को देखा। उसने अपनी गाथा गाना आरम्‍भ किया। उसने यह गाया, ‘राष्‍ट्रों में अमालेक प्रथम था, पर अन्‍त में वह नष्‍ट हो जाएगा!’


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : जब इस्राएली मिस्र देश से निकले थे, तब अमालेकी जाति ने मार्ग में इस्राएलियों का विरोध किया था। उसके इस व्‍यवहार के लिए मैं उसको दण्‍ड दूँगा।