ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 21:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब लेवी वंश के पुरोहित पास आएंगे, क्‍योंकि तेरे प्रभु परमेश्‍वर ने उन्‍हें अपनी सेवा करने तथा अपने नाम से आशिष देने के लिए सुना है। उनके कथन के अनुसार ही विवाद और प्रहार के सब मुकद्दमों का निर्णय होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लेवीवंशी याजकों को वहाँ जाना चाहिए। (यहोवा तुम्हारे परमेश्वर ने इन याजकों को अपनी सेवा के लिए और अपने नाम पर आशीर्वाद देने के लिए चुना है। याजक यह निश्चित करेंगे कि झगड़े के विषय में कौन सच्चा है।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और लेवीय याजक भी निकट आएं, क्योंकि तेरे परमेश्वर यहोवा ने उन को चुन लिया है कि उसकी सेवा टहल करें और उसके नाम से आशीर्वाद दिया करें, और उनके कहने के अनुसार हर एक झगड़े और मारपीट के मुकद्दमे का निर्णय हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और लेवीय याजक भी निकट आएँ, क्योंकि तेरे परमेश्‍वर यहोवा ने उनको चुन लिया है कि उसकी सेवा टहल करें और उसके नाम से आशीर्वाद दिया करें, और उनके कहने के अनुसार हर एक झगड़े और मारपीट के मुक़द्दमे का निर्णय हो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब लेवी पुरोहित निकट आ जाएंगे, क्योंकि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर ने उन्हें याहवेह के सम्मान में उनकी सेवा के उद्देश्य से चुना है; हर एक विवाद और हर एक हमला उन्हीं के द्वारा सुलझाया जाना तय किया गया है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और लेवीय याजक भी निकट आएँ, क्योंकि तेरे परमेश्वर यहोवा ने उनको चुन लिया है कि उसकी सेवा टहल करें और उसके नाम से आशीर्वाद दिया करें, और उनके कहने के अनुसार हर एक झगड़े और मारपीट के मुकद्दमे का निर्णय हो।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 21:5
12 क्रॉस रेफरेंस  

अम्राम के दो पुत्र थे: हारून और मूसा। हारून को दूसरे व्यक्‍तियों से अलग किया गया था ताकि वह महापवित्र वस्‍तुओं को प्रभु के लिए अर्पित करे। वह और उसके वंशज प्रभु के सम्‍मुख सदा-सर्वदा धूप-द्रव्‍य जलाएं, प्रभु की सेवा करें, और उसके नाम से अराधकों को आशीर्वाद दें।


जब कभी नगरों में रहने वाले तुम्‍हारे भाई-बन्‍धु तुम्‍हारे पास हत्‍या, धर्म-व्‍यवस्‍था, आज्ञा, संविधि अथवा धर्म-प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में कोई मुकद्दमा लाएंगे, तो तुम उनको समझाना कि वे प्रभु के सम्‍मुख दोषी न बनें, और तुम पर तथा तुम्‍हारे भाई-बन्‍धुओं पर प्रभु का क्रोध न भड़के। तुम ऐसा ही करना; तब तुम निर्दोष रहोगे।


उसने मुझे बताया, ‘आंगन के सामने के ये उत्तरी और दक्षिणी कमरे पवित्र कक्ष हैं। प्रभु की सेवा में संलग्‍न पुरोहित परम पवित्र वस्‍तुएं इन्‍हीं कक्षों में खाया करेंगे। यह स्‍थान पवित्र है, इसलिए वे बलि में चढ़ाई गई ये वस्‍तुएं यहां रखेंगे: अन्न-बलि, पाप-बलि और दोष-बलि में चढ़ाई गई वस्‍तुएं।


‘मेरे निज लोगों में परस्‍पर लड़ाई-झगड़ा, वाद-विवाद होने पर वे न्‍यायाधीश होंगे, और मेरे न्‍याय-सिद्धान्‍तों के अनुसार मुकदमे का फैसला करेंगे। ‘वे मेरे निर्धारित पर्वों से सम्‍बन्‍धित मेरी सब विधियों, संविधियों का पालन करेंगे। वे मेरे विश्राम दिवस को पवित्र करेंगे।


हारून ने लोगों की ओर हाथ उठाए और उन्‍हें आशीर्वाद दिया। वह पाप-बलि, अग्‍नि-बलि और सहभागिता-बलि चढ़ाकर नीचे उतर आया।


‘पुरोहित को अपने मुंह से ज्ञान की रक्षा करनी चाहिए। उसके मुंह से लोगों को व्‍यवस्‍था प्राप्‍त होनी चाहिए। पुरोहित स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु का सन्‍देशवाहक है।


उस समय प्रभु ने लेवी कुल को पृथक किया कि वे प्रभु की विधान-मंजूषा को वहन करें। वे प्रभु के सम्‍मुख प्रस्‍तुत रहकर उसकी सेवा करें और उसके नाम से आशिष दें, जैसा वे आज भी करते हैं।


क्‍योंकि तेरे प्रभु परमेश्‍वर ने, अपने सम्‍मुख प्रस्‍तुत रहने और अपने नाम से सेवा करने के लिए, सब कुलों में से उसको और उसके वंशजों को सदा के लिए चुना है।


तो वादी और प्रतिवादी, प्रभु के सम्‍मुख, उस समय के पुरोहितों और शासकों के सम्‍मुख प्रस्‍तुत होंगे।


तत्‍पश्‍चात् उस नगर के धर्मवृद्ध लाल कलोर को बारहमासी नदी की ऐसी घाटी में ले जाएंगे, जो न कभी जोती गई और न कभी बोई गई है। वहाँ वे घाटी में लाल कलोर की गर्दन तोड़ देंगे।