जब मैं अपने सेवक को बुलाता हूं, तब वह मुझे उत्तर तक नहीं देता! मुझे उससे गिड़गिड़ाना पड़ता है।
व्यवस्थाविवरण 19:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शासक सावधानी से पूछताछ करेंगे। यदि गवाह झूठा सिद्ध होगा, कि उसने अपने भाई-बन्धु के विरुद्ध झूठी गवाही दी है, पवित्र बाइबल न्यायाधीशों को सावधानी के साथ प्रश्न पूछने चाहिए। वे पता लगा सकते हैं कि गवाह ने दूसरे व्यक्ति के खिलाफ झूठ बोला है। यदि गवाह ने झूठ बोला है तो, Hindi Holy Bible तब न्यायी भली भांति पूछपाछ करें, और यदि यह निर्णय पाए कि वह झूठा साक्षी है, और अपने भाई के विरुद्ध झूठी साक्षी दी है पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब न्यायी भली भाँति पूछताछ करें, और यदि इस निर्णय पर पहुँचें कि वह झूठा साक्षी है, और अपने भाई के विरुद्ध झूठी साक्षी दी है सरल हिन्दी बाइबल न्यायाध्यक्ष बारीकी से पूछताछ करेंगे और यदि यह मालूम हो जाए, कि वह झूठा गवाह है और उसने अपने भाई पर झूठा आरोप लगाया है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब न्यायी भली भाँति पूछताछ करें, और यदि इस निर्णय पर पहुँचें कि वह झूठा साक्षी है, और अपने भाई के विरुद्ध झूठी साक्षी दी है |
जब मैं अपने सेवक को बुलाता हूं, तब वह मुझे उत्तर तक नहीं देता! मुझे उससे गिड़गिड़ाना पड़ता है।
मुझे मेरे बैरियों की इच्छा पर न छोड़; क्योंकि झूठे गवाह मेरे विरुद्ध खड़े हुए हैं; वे हिंसा करने की धुन में हैं।
तब सम्राट दारा के आदेश से वे लोग लाए गए जिन्होंने दानिएल पर दोष लगाया था। वे अपनी पत्नियों और बाल-बच्चों के साथ सिंहों की मांद में फेंक दिए गए। वे मांद के तल पर अभी पहुँचे भी न थे कि सिंहों ने ऊपर उछल कर उनको अपने-अपने मुंह में पकड़ लिया, और उनकी हड्डियों सहित उनको चबा डाला।
तो तू पूछताछ करना, जांच-पड़ताल करना और सावधानी से प्रश्न करना। यदि यह बात सच और पक्की हो कि तेरे मध्य में ऐसा घृणित कार्य किया गया है,
यदि यह बात तुझे बताई जाएगी और तू उसको सुनेगा, तो सावधानी से पूछताछ करना। यदि यह बात सच और पक्की होगी कि इस्राएली समाज में ऐसा घृणित कार्य किया गया है
‘यदि दो मनुष्यों के मध्य झगड़ा हो, तो वे न्यायालय में जाएंगे, क्योंकि न्यायाधीश ही उनका न्याय करेंगे। वे निर्दोष व्यक्ति को निर्दोष, और दोषी व्यक्ति को दोषी घोषित करेंगे।