प्रभु ने मिस्र देश के राजा फरओ का हृदय हठीला बना दिया। अत: उसने इस्राएलियों का पीछा किया जो साहस के साथ बढ़ते जा रहे थे।
विलापगीत 3:65 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू उनके हृदय में विकार भर देगा, तेरा अभिशाप उन पर होगा। पवित्र बाइबल उनका मन हठीला कर दे! फिर अपना अभिशाप उन पर डाल दे! Hindi Holy Bible तू उनका मन सुन्न कर देगा; तेरा शाप उन पर होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू उनका मन सुन्न कर देगा; तेरा शाप उन पर होगा। सरल हिन्दी बाइबल आप उनके हृदय पर आवरण डाल देंगे, उन पर आपका शाप प्रभावी हो जाएगा! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू उनका मन सुन्न कर देगा; तेरा श्राप उन पर होगा। |
प्रभु ने मिस्र देश के राजा फरओ का हृदय हठीला बना दिया। अत: उसने इस्राएलियों का पीछा किया जो साहस के साथ बढ़ते जा रहे थे।
इन लोगों की समझ पर पत्थर पड़ गए हैं; इनके कान बहरे हैं, और आंखें अंधी! अत: ये अपने कानों से सुन नहीं सकते, और न आंखों से इन्हें दिखाई देता है। इनका हृदय समझ नहीं पाता है; अन्यथा ये पश्चात्ताप करते, और मैं इनको स्वस्थ कर देता।’
किन्तु हेश्बोन के राजा सीहोन ने हमें अपने पास से होकर नहीं जाने दिया; क्योंकि तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ने उसकी आत्मा को कठोर, और हृदय को हठीला बना दिया था, जिससे वह उसे तुम्हारे हाथ में सौंप दे, जैसे वह आज भी है।