ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:58 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘हे स्‍वामी, तूने अपने हाथ में मेरा मुकदमा लिया, और मेरे प्राण को बचाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मेरे अभियोग में तूने मेरा पक्ष लिया। मेरे लिये तू मेरा प्राण वापस ले आया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा, तू ने मेरा मुक़द्दमा लड़ कर मेरा प्राण बचा लिया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, तू ने मेरा मुक़द्दमा लड़कर मेरा प्राण बचा लिया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रभु आपने मेरा पक्ष लेकर; मेरे जीवन को सुरक्षा प्रदान की है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, तूने मेरा मुकद्दमा लड़कर मेरा प्राण बचा लिया है।

अध्याय देखें



विलापगीत 3:58
13 क्रॉस रेफरेंस  

मेरी समस्‍त बुराइयों से मुझे मुक्‍त करने वाला दूत, इन बच्‍चों को आशिष दे। इनके माध्‍यम से मेरा और मेरे पूर्वजों, अब्राहम और इसहाक का नाम चले, ये महान बनें, और पृथ्‍वी पर असंख्‍य हों।’


तब तुम यह शिकायत क्‍यों करते हो कि तुम्‍हें उसका दर्शन नहीं मिलता; तुम्‍हारा मुकदमा उसके सम्‍मुख है, और तुम उसकी प्रतीक्षा कर रहे हो?


जो तेरे जीवन को कबर से मुक्‍त करता है, जो तुझे करुणा और अनुकम्‍पा से सुशोभित करता है,


प्रभु अपने सेवकों की आत्‍मा का उद्धार करता है; जो मनुष्‍य उसकी शरण में आते हैं, वे दोषी नहीं ठहरेंगे।


जब मैं तेरा स्‍तुतिगान करूंगा, तब मेरे ओंठ, मेरे प्राण जिनका तूने उद्धार किया है, जयजयकार करेंगे।


तूने राष्‍ट्रों को डांटा, और दुर्जनों को नष्‍ट किया; तूने उनका नाम सदा-सर्वदा कि लिए मिटा दिया।


तेरा स्‍वामी- प्रभु परमेश्‍वर, जो अपने निज लोगों का मुकदमा लड़ता है, तुझ से यों कहता है : ‘देख मैंने तेरे हाथ से लड़खड़ानेवाली मदिरा का प्‍याला ले लिया है; तू मेरे क्रोध का प्‍याला फिर कभी नहीं पियेगी।


हे स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु, तू धार्मिकता से न्‍याय करता है, तू सब के हृदय और मन को परखता है। प्रभु, मैं जीते-जी, अपनी आंखों से तेरा प्रतिशोध देखूं। मैंने अपना मुकदमा तेरे हाथ में सौंप दिया है।


प्रभु ने याकूब का विमोचन-मूल्‍य चुका दिया, उसने उसके प्रबल शत्रु के पंजे से उसको मुक्‍त कर दिया।


तब उन्‍होंने रस्‍सी के सहारे यिर्मयाह को ऊपर खींचा, और यों उनको अंधे-कुएं से बाहर निकाल लिया। यिर्मयाह राजमहल के पहरे के आंगन में फिर रहने लगे।


सुनो, उनका छुड़ानेवाला बलवान है। उसका नाम है : स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु। वह निस्‍सन्‍देह उनकी ओर से मुकदमा लड़ेगा जिससे संसार को शान्‍ति प्राप्‍त हो, और बेबीलोन के निवासियों को अशान्‍ति।


इसलिए प्रभु कहता है : ‘ओ इस्राएल, मैं तेरा न्‍याय करूंगा, और तेरे शत्रु से तेरा प्रतिशोध लूंगा, मैं बेबीलोन का महा जलाशय सुखा दूंगा; मैं उसके झरने का मुंह बन्‍द कर दूंगा।


जब दाऊद ने सुना कि नाबाल का देहान्‍त हो गया, तब उसने कहा, ‘धन्‍य है प्रभु! नाबाल ने मेरा अपमान किया था। उसका प्रतिशोध स्‍वयं प्रभु ने उससे लिया, और मुझे, अपने सेवक को बुराई करने से रोका। प्रभु ने नाबाल की बुराई का फल उसी के सिर पर डाल दिया।’ तत्‍पश्‍चात् दाऊद ने अबीगइल के पास दूत भेजे कि वे उससे दाऊद के साथ विवाह करने के लिए बातचीत करें।