संकट के दिन मैं स्वामी को खोजता हूँ, रात भर मेरे हाथ बिना थके उसकी ओर फैले रहे; मेरा प्राण धैर्य धारण करने में असमर्थ है।
विलापगीत 3:49 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी आंखों से लगातार, अविराम आंसू बहते रहेंगे पवित्र बाइबल मेरे नयन बिना रूके बहते रहेंगे! मैं सदा विलाप करता रहूँगा! Hindi Holy Bible मेरी आंख से लगातार आंसू बहते रहेंगे, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी आँख से लगातार आँसू बहते रहेंगे, सरल हिन्दी बाइबल बिना किसी विश्रान्ति मेरा अश्रुपात होता रहेगा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी आँख से लगातार आँसू बहते रहेंगे, |
संकट के दिन मैं स्वामी को खोजता हूँ, रात भर मेरे हाथ बिना थके उसकी ओर फैले रहे; मेरा प्राण धैर्य धारण करने में असमर्थ है।
‘ओ यिर्मयाह, तू उन से यह कहना: “मेरी आंखों से दिन-रात आंसुओं की झड़ी लगी रहती है; मेरे आंसू नहीं रुकते; क्योंकि यहूदा प्रदेश की जनता का सर्वनाश हो गया है; उसका भयंकर विनाश हुआ है।
‘मैं इन बातों के कारण रोती हूं; मेरी आंखों से आंसू की धारा बहती है। वह मुझमें साहस फूंकता था, वह मुझसे दूर चला गया है। मेरे बच्चे बेघर हो गए हैं; क्योंकि शत्रु मुझ पर प्रबल हुआ है।’
ओ सियोन की पुत्री, उच्च स्वर में स्वामी को पुकार; तेरी आंखों से रात और दिन आंसू की जलधाराएं बहें! तू निरन्तर पुकारती रह, और चुप न रह; तेरी आंखों से आंसू बहते रहें, और वे बन्द न हों!