ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:46 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हमारे सब शत्रु हमारे विरुद्ध मुंह बनाते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हमारे सभी शत्रु हमसे क्रोध भरे बोलते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना अपना मुंह फैलाया है;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना अपना मुँह फैलाया है;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“हमारे सभी शत्रु बेझिझक हमारे विरुद्ध निंदा के शब्द उच्चार रहे हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना-अपना मुँह फैलाया है;

अध्याय देखें



विलापगीत 3:46
10 क्रॉस रेफरेंस  

वे भूखे, गरजते सिंह जैसे मेरी ओर मुँह फाड़ रहे हैं।


मैं जल के सदृश उण्‍डेला गया हूँ; मेरी अस्‍थियाँ जोड़ से उखड़ गई हैं; मेरा हृदय मोम-सा बन गया है; वह मेरी छाती के भीतर पिघल गया है।


क्‍यों राष्‍ट्र यह कहें, ‘उनका परमेश्‍वर कहां है?’ तेरे सेवकों के बहाए गए रक्‍त का प्रतिशोध हमारी आंखों के सामने, राष्‍ट्रों पर प्रकट किया जाए।


हम पड़ोसी देशों की निन्‍दा के पात्र बन गए हैं; हम चारों ओर की कौमों के लिए उपहास और तिरस्‍कार के पात्र हैं।


किन्‍तु इस्राएलियों के प्रति, चाहे वे मनुष्‍य हों अथवा उनके पशु, कुत्ता भी नहीं गुर्राएगा, जिससे तुमको ज्ञात होगा कि प्रभु मिस्र निवासियों और इस्राएलियों के मध्‍य भेद करता है।”


ओ यरूशलेम! तेरे सब शत्रु तेरे विरुद्ध मुंह बनाते हैं, वे छी-छी करते और दांत पीसते हैं। वे पुकारकर कहते हैं, ‘हमने उसको बर्बाद कर दिया। हम इसी दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे। वह हमें मिल गया! हमने उसको देख लिया।’