ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के सम्‍मुख मनुष्‍य को उसके मूलभूत अधिकारों से वंचित करना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसको नहीं भाता है कि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को छले। कुछ लोग उसके मुकदमें में परम प्रधान परमेश्वर के सामने ही ऐसा किया करते है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

किसी पुरुष का हक़ परमप्रधान के साम्हने मारना,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

किसी पुरुष का हक़ परमप्रधान के सामने मारना,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परम प्रधान की उपस्थिति में न्याय-वंचना,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

किसी पुरुष का हक़ परमप्रधान के सामने मारना,

अध्याय देखें



विलापगीत 3:35
6 क्रॉस रेफरेंस  

मैं यह जानता हूं कि प्रभु पीड़ित के पक्ष में निर्णय देता है; वह दरिद्र को न्‍याय दिलाता है।


जो मनुष्‍य दुर्जनों का पक्ष लेता और सज्‍जनों को दोषी बताता है, उसके दोनों कार्य प्रभु की दृष्‍टि में घृणित हैं।


तुम इन अन्‍यायपूर्ण नियमों से गरीब को न्‍याय से वंचित करते हो; मेरी प्रजा के कमजोर वर्ग का हक मारते हो; तुम विधवाओं को लूटते हो; अनाथों को अपना शिकार बनाते हो।


स्‍वामी इन तीन कार्यों को पसन्‍द नहीं करता : पृथ्‍वी के समस्‍त बन्‍दियों को पैरों तले रौंदना;


“महाराज, सर्वोच्‍च परमेश्‍वर ने आपके पिता नबूकदनेस्‍सर को राज्‍य, महानता, कीर्ति और वैभव प्रदान किया था।


‘यदि दो मनुष्‍यों के मध्‍य झगड़ा हो, तो वे न्‍यायालय में जाएंगे, क्‍योंकि न्‍यायाधीश ही उनका न्‍याय करेंगे। वे निर्दोष व्यक्‍ति को निर्दोष, और दोषी व्यक्‍ति को दोषी घोषित करेंगे।