ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 27:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘यदि मन्नत में पशु चढ़ाया गया है जैसे तुम मुझ-प्रभु को चढ़ावे में चढ़ाते हो, तो मुझ को चढ़ाए गए ऐसे सब पशु पवित्र माने जाएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“कुछ जानवरों का उपयोग यहोवा की बलि के रूप में किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति उन जानवरों में से किसी को लाता है तो वह जानवर पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर जिन पशुओं में से लोग यहोवा को चढ़ावा चढ़ाते है, यदि ऐसों में से कोई संकल्प किया जाए, तो जो पशु कोई यहोवा को दे वह पवित्र ठहरेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“फिर जिन पशुओं में से लोग यहोवा को चढ़ावा चढ़ाते हैं, यदि ऐसों में से कोई संकल्प किया जाए, तो जो पशु कोई यहोवा को दे वह पवित्र ठहरेगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“फिर यदि वह मन्‍नत किसी पशु के विषय में हो जिसे यहोवा के लिए भेंट के रूप में चढ़ाया जा सकता है, तो जो कुछ वह यहोवा को चढ़ाता है वह सब पवित्र ठहरेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘यदि मन्नत के रूप में याहवेह को एक पशु भेंट किया जाना है, तो याहवेह को चढ़ाया गया पशु पवित्र माना जाएगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“फिर जिन पशुओं में से लोग यहोवा को चढ़ावा चढ़ाते है, यदि ऐसों में से कोई संकल्प किया जाए, तो जो पशु कोई यहोवा को दे वह पवित्र ठहरेगा।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 27:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

जो मनुष्‍य उतावली में कहता है, ‘यह प्रभु को अर्पित है’, और उसकी मन्नत मानकर पुन: विचार करता है, तो वह जाल में फंसता है।


तुम अपने मुंह से ऐसे शब्‍द न निकालो जो तुम्‍हें पाप में फंसाएं। स्‍वर्गदूत के सम्‍मुख यह न कहो कि मुझसे भूल हो गयी। अन्‍यथा परमेश्‍वर तुम्‍हारी आवाज सुन कर क्रुद्ध होगा, और वह परिश्रम से किए गए तुम्‍हारे काम को नष्‍ट कर देगा।


वे अपनी इस भूमि का कोई अंश न तो बेचेंगे, और न दूसरी भूमि से अदला-बदली करेंगे। वे देश के इस पवित्र भाग को किसी दूसरे के अधिकार में नहीं देंगे; क्‍योंकि यह प्रभु को अर्पित है।


मन्नत चढ़ाने वाला व्यक्‍ति उसको नहीं बदलेगा, और न उसकी अदला-बदली करेगा: बुरे के बदले अच्‍छा या अच्‍छे के बदले बुरा। फिर भी यदि वह दूसरे पशु से अपने पशु को बदलेगा, तो वह पशु तथा जिसके साथ उसको बदला गया है, दोनों पवित्र माने जाएंगे।


यदि मन्नत मानने वाला व्यक्‍ति इतना दरिद्र है कि वह तुम्‍हारे द्वारा आंके गए मूल्‍य को चुका नहीं सकता है, तो तुम उस व्यक्‍ति को पुरोहित के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करना, और पुरोहित उसका मूल्‍य आंकेगा। पुरोहित मन्नत माननेवाले व्यक्‍ति की आर्थिक स्‍थिति के अनुसार उसका मूल्‍यांकन करेगा।


‘यदि कोई व्यक्‍ति विश्‍वास-भंग करता है और प्रभु की किसी पवित्र भेंट के सम्‍बन्‍ध में अनजाने में पाप करता है, तो वह अपनी दोष-बलि के रूप में रेवड़ से एक निष्‍कलंक मेढ़ा प्रभु के पास लाएगा। उसका मूल्‍य पवित्र स्‍थान की तौल के अनुसार चांदी के सिक्‍के में निश्‍चित किया जाएगा। यह दोष-बलि है।


परन्‍तु तुम लोग कहते हो कि यदि कोई अपने पिता या अपनी माता से कहे, ‘आप को मुझ से जो लाभ हो सकता था, वह परमेश्‍वर को अर्पित है,’