ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 27:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि वह अशुद्ध पशु है तो मन्नत माननेवाला व्यक्‍ति तुम्‍हारे मूल्‍यांकन के अनुसार उसको छुड़ा लेगा, पर मूल्‍यांकन का पांचवां भाग उसमें जोड़ेगा। यदि मूल्‍य देकर पशु मुक्‍त नहीं किया जाएगा तो वह तुम्‍हारे मूल्‍यांकन के अनुसार बेचा जाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लोगों को पहलौठा जानवर यहोवा को देना चाहिए। किन्तु यदि पलौठा जानवर अशुद्ध है तो व्यक्ति को उस जानवर को वापस खरीदना चाहिए। याजक उस जानवर का मूल्य निश्चित करेगा और व्यक्ति को उस मूल्य का पाँचवाँ भाग उसमें जोड़ना चाहिए। यदि व्यक्ति जानवर को वापस नहीं खरीदता तो याजक को अपने निश्चित किए गाए मूल्य पर उसे बेच देना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु यदि वह अशुद्ध पशु का हो, तो उसका पवित्र ठहराने वाला उसको याजक के ठहराए हुए मोल के अनुसार उसका पांचवां भाग और बढ़ाकर छुड़ा सकता है; और यदि वह न छुड़ाया जाए, तो याजक के ठहराए हुए मोल पर बेच दिया जाए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु यदि वह अशुद्ध पशु का हो, तो उसका पवित्र ठहरानेवाला उसको याजक के ठहराए हुए मोल के अनुसार उसका पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर छुड़ा सकता है; और यदि वह न छुड़ाया जाए, तो याजक के ठहराए हुए मोल पर बेच दिया जाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यदि वह अशुद्ध पशु का हो, तो वह उसके ठहराए हुए मूल्य में पाँचवाँ भाग बढ़ाकर उसे छुड़ाए; या यदि वह न छुड़ाया जाए, तो उसे ठहराए हुए मूल्य पर बेच दिया जाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु अशुद्ध पशुओं के पहिलौठे के लिए वह ठहराए गए मूल्य के अलावा पांचवा अंश भी जोड़कर भुगतान कर उसको छुड़ा ले, यदि इसको छुड़ाया न गया हो, तो वह तुम्हारे ठहराए गए मूल्य पर बेच दिया जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु यदि वह अशुद्ध पशु का हो, तो उसका पवित्र ठहरानेवाला उसको याजक के ठहराए हुए मोल के अनुसार उसका पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर छुड़ा सकता है; और यदि वह न छुड़ाया जाए, तो याजक के ठहराए हुए मोल पर बेच दिया जाए।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 27:27
7 क्रॉस रेफरेंस  

यदि वह अशुद्ध पशु है, जिसको प्रभु को चढ़ावे में नहीं चढ़ाया जाता है, तो मन्नत माननेवाला व्यक्‍ति ऐसे पशु को पुरोहित के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करेगा।


यदि मन्नत मानने वाला व्यक्‍ति उसको मूल्‍य देकर मुक्‍त करना चाहेगा तो वह मूल्‍यांकन का पांचवां भाग उसमें जोड़कर देगा।


यदि मन्नत माननेवाला व्यक्‍ति अपने घर को मूल्‍य देकर मुक्‍त करना चाहेगा तो वह मूल्‍यांकन का पांचवां भाग उसमें जोड़कर चांदी के सिक्‍के देगा। तब घर उसका हो जाएगा।


‘पशुओं के पहिलौठों की, जो मुझ-प्रभु के होते हैं, कोई भी व्यक्‍ति मन्नत नहीं मानेगा। चाहे बैल का पहिलौठा हो, अथवा भेड़ का, वह मुझ-प्रभु का है।


‘अर्पित की हुई कोई भी वस्‍तु, जिसे तुम मुझ-प्रभु को पूर्णत: अर्पित करते हो, चाहे वह मनुष्‍य हो, पशु हो, अथवा पैतृक खेत हो, बेची नहीं जाएगी और न मूल्‍य देकर मुक्‍त की जाएगी। प्रत्‍येक पूर्ण-समर्पित वस्‍तु मुझ-प्रभु के लिए परम पवित्र है।


यदि कोई मनुष्‍य अपने किसी दशमांश को मूल्‍य देकर मुक्‍त करना चाहेगा, तो वह मूल्‍य का पांचवां भाग उसमें जोड़कर उसको छुड़ा लेगा।


जो पाप उसने पवित्र भेंट के सम्‍बन्‍ध में किया है, उसकी क्षति-पूर्ति भी वह करेगा। वह इसमें पांचवाँ भाग जोड़कर पुरोहित को देगा। पुरोहित दोष-बलि में मेढ़ा चढ़ाकर उसके हेतु प्रायश्‍चित करेगा, और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी।