ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 25:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भूमि की समस्‍त उपज तुम्‍हारे पालतू पशुओं एवं देश के जंगली पशुओं के लिए आहार होगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम्हारे मवेशियों और अन्य जानवरों के खाने के लिए पर्याप्त चारा होगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और तुम्हारे पशुओं का और देश में जितने जीवजन्तु हों उनका भी भोजन भूमि की सब उपज से होगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और तुम्हारे पशुओं का और देश में जितने जीवजन्तु हों उनका भी भोजन भूमि की सब उपज से होगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और तुम्हारे पशुओं को, और तुम्हारे देश में रहनेवाले जंगली पशुओं को भोजन मिलेगा। इसकी सारी उपज भोजन के लिए होगी।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और तुम्हारे पशुओं का और देश में जितने जीवजन्तु हों उनका भी भोजन भूमि की सब उपज से होगा।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 25:7
3 क्रॉस रेफरेंस  

‘तू छ: वर्ष तक अपने खेत में बोआई करना और उसकी उपज एकत्र करना;


परन्‍तु भूमि अपने विश्राम-वर्ष में तुम्‍हारी, तुम्‍हारे सेवक-सेविकाओं, मजदूरों और तुम्‍हारे मध्‍य में निवास करने वाले प्रवासी व्यक्‍तियों की भोजन-व्‍यवस्‍था करेगी।


‘तुम सात विश्राम-वर्ष अर्थात् सातगुना सात वर्ष गिनना। सात विश्राम-वर्ष का यह काल उनचास वर्ष होगा।