ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 25:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘यदि तुम्‍हारा जाति-भाई अथवा बहिन दरिद्र हो जाए और वह अपनी पैतृक सम्‍पत्ति में से कुछ बेच दे, तो उसका निकट कुटुम्‍बी आएगा और जो उस व्यक्‍ति ने बेचा था, उसको मूल्‍य देकर मुक्‍त करा लेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कोई व्यक्ति तुम्हारे देश में बहुत गरीब हो सक्ता है। वह इतना गरीब हो सकता कि उसे अपनी सम्पत्ति बेचनी पड़े। ऐसी हालत में उसके नजदीकी रिश्तेदारों को आगे आना चाहिए और अपने रिश्तेदार के लिए वह सम्पत्ति वापस खरीदनी चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यदि तेरा कोई भाईबन्धु कंगाल हो कर अपनी निज भूमि में से कुछ बेच डाले, तो उसके कुटुम्बियों में से जो सब से निकट हो वह आकर अपने भाईबन्धु के बेचे हुए भाग को छुड़ा ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“यदि तेरा कोई भाईबन्धु कंगाल होकर अपनी निज भूमि में से कुछ बेच डाले, तो उसके कुटुम्बियों में से जो सबसे निकट हो वह आकर अपने भाईबन्धु के बेचे हुए भाग को छुड़ा ले।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“यदि तेरा भाई ऐसा दरिद्र हो जाए कि अपनी निज भूमि में से कुछ बेच डाले, तो जो उसका सब से निकट का कुटुंबी हो वह आकर अपने भाई के बेचे हुए भाग को छुड़ा ले।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘यदि तुम्हारा कोई संबंधी इतना निर्धन हो जाता है कि उसे अपनी संपत्ति के अंश को बेचना पड़ता है, तो उसके नज़दीकी छुड़ाने वाला आकर उस संपत्ति को खरीद ले, जो उसके संबंधी द्वारा बेची गई है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“यदि तेरा कोई भाई-बन्धु कंगाल होकर अपनी निज भूमि में से कुछ बेच डाले, तो उसके कुटुम्बियों में से जो सबसे निकट हो वह आकर अपने भाई-बन्धु के बेचे हुए भाग को छुड़ा ले।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 25:25
14 क्रॉस रेफरेंस  

समस्‍त देश में, जहां तुम्‍हारा अधिकार है, भूमि को मूल्‍य देकर मुक्‍त कर देना।


यदि किसी व्यक्‍ति के लिए मुक्‍त करनेवाला कुटुम्‍बी न हो, परन्‍तु स्‍वयं समृद्ध हो जाए और अपनी भूमि को मुक्‍त करने के लिए उसे पर्याप्‍त धन प्राप्‍त हो जाए


‘यदि तुम्‍हारे साथ रहने वाला कोई प्रवासी अथवा अस्‍थायी प्रवासी व्यक्‍ति धनी हो जाए परन्‍तु तुम्‍हारा जाति-भाई अथवा बहिन दरिद्र, और वह अपने आपको उस प्रवासी अथवा अस्‍थायी प्रवासी व्यक्‍ति या प्रवासी के कुटुम्‍ब के किसी सदस्‍य के हाथ में बेच दे,


यदि मन्नत माननेवाला व्यक्‍ति प्रभु से ऐसे खेत की मन्नत मानेगा, जो उसकी पैतृक सम्‍पत्ति नहीं है, वरन् जिसे उसने खरीदा है,


आप लोग हमारे प्रभु येशु मसीह की उदारता जानते हैं। वह धनी थे, किन्‍तु आप लोगों के कारण निर्धन बन गये, जिससे आप उनकी निर्धनता द्वारा धनी बन जाएँ।


वे यह कहते हुए एक नया गीत गा रहे थे : “तू पुस्‍तक ग्रहण कर उसकी मोहरें खोलने योग्‍य है, क्‍योंकि तू वध किया गया था। और तूने अपना रक्‍त बहा कर परमेश्‍वर के लिए प्रत्‍येक कुल, भाषा, प्रजाति और राष्‍ट्र से मनुष्‍यों को ख़रीद लिया।


नाओमी ने अपनी बहू से कहा, ‘जीवितों और मृतकों दोनों पर करुणा करनेवाला प्रभु, बोअज को आशिष दे।’ नाओमी ने आगे कहा, ‘बोअज हमारा सम्‍बन्‍धी है। वह हमारे निकट कुटुम्‍बियों में से एक है, जिन पर हमारी देखभाल करने का दायित्‍व है।’


देखो, यह सच है कि मैं तुम्‍हारा निकट कुटुम्‍बी हूँ। फिर भी एक और पुरुष है जो तुम्‍हारा निकटतर सम्‍बन्‍धी है।


बोअज जिसकी सेविकाओं के साथ तू काम करती है, हमारा कुटुम्‍बी है। देख, वह आज रात को खलियान में जौ की ओसाई करेगा।


उसने पूछा, ‘तुम कौन हो?’ रूत ने उत्तर दिया, ‘मैं आपकी सेविका रूत हूँ। कृपाकर, अपनी चादर मुझे ओढ़ा दीजिए, क्‍योंकि आप हमारे निकट कुटुम्‍बी हैं।’


उसके पश्‍चात् बोअज ने एलीमेलक के निकटतम कुटुम्‍बी से कहा, ‘नाओमी मोआब देश से लौट आई है। वह हमारे भाई एलीमेलक का भूमि-भाग बेचना चाहती है।