तुम पहले दिन और सातवें दिन पवित्र सभा बुलाना। इन दोनों दिनों में कोई भी काम न किया जाए; प्रत्येक मनुष्य के लिए जो भोजन चाहिए, केवल उसको तुम पका सकते हो।
लैव्यव्यवस्था 23:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम प्रभु को सात दिन तक अग्नि में चढ़ावा चढ़ाना। सातवां दिन पवित्र समारोह का दिन है। उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना।’ पवित्र बाइबल सात दिन तक तुम यहोवा को आग द्वारा बलि चढ़ाओगे। सातवें दिन एक पवित्र सभा होगी। उस दिन तुम्हें कोई काम नहीं करना चाहिए।” Hindi Holy Bible और सातों दिन तुम यहोवा को हव्य चढ़ाया करना; और सातवें दिन पवित्र सभा हो; उस दिन परिश्रम का कोई काम न करना॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर सातों दिन तुम यहोवा को हव्य चढ़ाया करना; और सातवें दिन पवित्र सभा हो; उस दिन परिश्रम का कोई काम न करना।” नवीन हिंदी बाइबल परंतु तुम सातों दिन यहोवा को अग्नि में अर्पित बलि चढ़ाना। सातवें दिन पवित्र सभा हो; उस दिन परिश्रम का कोई कार्य न करना।” सरल हिन्दी बाइबल किंतु सातों दिनों तुम याहवेह को अग्निबलि चढ़ाना. सातवें दिन पवित्र सभा होगी, इस दिन तुम किसी भी प्रकार की मेहनत न करना.’ ” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और सातों दिन तुम यहोवा को हव्य चढ़ाया करना; और सातवें दिन पवित्र सभा हो; उस दिन परिश्रम का कोई काम न करना।” |
तुम पहले दिन और सातवें दिन पवित्र सभा बुलाना। इन दोनों दिनों में कोई भी काम न किया जाए; प्रत्येक मनुष्य के लिए जो भोजन चाहिए, केवल उसको तुम पका सकते हो।
पर्व के सातों दिन वह प्रति-दिन प्रभु को अग्नि-बलि चढ़ाने के लिए सात निर्दोष बछड़ों और सात निर्दोष मेढ़ों का प्रबंध करेगा। वह पाप-बलि में प्रतिदिन एक बकरे का प्रबंध भी करेगा।
पहले दिन पवित्र समारोह आयोजित किया जाएगा। तुम उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना;
तुम सातवें दिन पवित्र समारोह आयोजित करना। उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना।
‘प्रथम फल के दिन, जब तुम सप्त-सप्ताह पर्व पर नव अन्न की अन्न-बलि चढ़ाओगे, तब पवित्र समारोह आयोजित करना। उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना;
तू छ: दिन तक बेखमीर रोटी खाना, और सातवें दिन अपने प्रभु परमेश्वर के लिए एक गम्भीर समारोह आयोजित करना। उस दिन तू कोई काम मत करना।