स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु न्याय करने के कारण उन्नत हुआ है; पवित्र परमेश्वर धार्मिक कार्यों के द्वारा अपनी पवित्रता प्रकट करता है।
लैव्यव्यवस्था 22:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम मेरे पवित्र नाम को अपवित्र मत करना; क्योंकि मैं इस्राएली समाज के मध्य में पवित्र माना जाऊंगा। तुम्हें पवित्र करनेवाला मैं, प्रभु हूँ। पवित्र बाइबल मेरे पवित्र नाम का सम्मान करो! मुझे इस्राएल के लोगों के लिए बहुत विशिष्ट होना चाहिए। मैं, यहोवा ने तुम्हें अपना विशेष लोग बनाया है। Hindi Holy Bible और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न ठहराना, क्योंकि मैं इस्त्राएलियों के बीच अवश्य ही पवित्र माना जाऊंगा; मैं तुम्हारा पवित्र करने वाला यहोवा हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न ठहराना, क्योंकि मैं इस्राएलियों के बीच अवश्य ही पवित्र माना जाऊँगा; क्योंकि मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ, नवीन हिंदी बाइबल तुम मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करना; मैं इस्राएलियों के बीच पवित्र माना जाऊँ। मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ, सरल हिन्दी बाइबल तुम मेरे पवित्र नाम को अशुद्ध न करना; मैं इस्राएल के घराने में पवित्र किया जाऊंगा; मैं ही याहवेह हूं, जो तुम्हें पवित्र करता हूं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न ठहराना, क्योंकि मैं इस्राएलियों के बीच अवश्य ही पवित्र माना जाऊँगा; मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ, |
स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु न्याय करने के कारण उन्नत हुआ है; पवित्र परमेश्वर धार्मिक कार्यों के द्वारा अपनी पवित्रता प्रकट करता है।
परन्तु जिससे तुमको डरना चाहिए, जिससे तुम्हें आतंकित होना चाहिए, वह मैं हूं स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु! तुम मुझे पवित्र मानना।
मूसा ने हारून से कहा, ‘प्रभु ने यही बात कही थी : “अपने निकटवर्ती लोगों के मध्य, मैं स्वयं को पवित्र सिद्ध करूँगा; समस्त लोगों के सम्मुख मैं अपनी महिमा करूँगा।” ’ परन्तु हारून मौन रहा।
तुम अपनी कोई भी सन्तान मोलेक देवता को न देना; और इस प्रकार अपने परमेश्वर का नाम अपवित्र न करना। मैं प्रभु हूँ।
मेरी संविधियों का पालन करो और उनको व्यवहार में लाओ। तुम्हें पवित्र करने वाला मैं, प्रभु हूँ।
जिससे वह अपनी सन्तान को अपनी जाति में अपवित्र न करे; क्योंकि उसे पवित्र करने वाला मैं, प्रभु हूँ।’
तुम उसे पवित्र मानना; क्योंकि वह तुम्हारे परमेश्वर का आहार चढ़ाता है। वह तुम्हारे लिए पवित्र होगा; क्योंकि मैं प्रभु, जो तुम्हें पवित्र करता हूँ, पवित्र हूँ।
और वे उन पवित्र वस्तुओं को खाकर उन लोगों को भी अधर्म का भार वहन करने वाले और दोषी न बनाएं; क्योंकि उनको पवित्र करनेवाला मैं, प्रभु हूँ।’
‘तू हारून और उसके पुत्रों से बोलना कि वे इस्राएली समाज को पवित्र वस्तुओं से, जिन्हें इस्राएली लोग मुझे चढ़ाते हैं, अलग रहें जिससे वे मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करें। मैं प्रभु हूँ।
तुम्हारा परमेश्वर होने के लिए मैंने तुम्हें मिस्र देश से बाहर निकाला है। मैं प्रभु हूँ।’
अत: तुम इस प्रकार प्रार्थना किया करो : हे स्वर्ग में विराजमान हमारे पिता! तेरा नाम पवित्र माना जाए।
येशु ने शिष्यों से कहा, “जब तुम प्रार्थना करते हो, तब यह कहो : पिता! तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए।
आप लोग येशु मसीह द्वारा पवित्र किये गये हैं और उन सब के साथ सन्त बनने के लिए बुलाये गये हैं, जो कहीं भी हमारे प्रभु येशु मसीह-अर्थात अपने तथा हमारे प्रभु-का नाम लेते हैं।