प्रभु के आत्मा को किसने निर्देशित किया है? उसका परामर्शदाता कौन है, जो उसको सिखाता है?
लैव्यव्यवस्था 22:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि पुरोहित की पुत्री का विवाह उस व्यक्ति से हुआ है, जो पुरोहित नहीं है, तो वह अर्पण की पवित्र वस्तुएं नहीं खाएगी। पवित्र बाइबल किसी याजक की पुत्री ऐसे व्यक्ति से विवाह कर सकती है जो याजक न हो। यदि वह ऐसा करती है तो पवित्र भेंट में से कुछ नहीं खा सकती। Hindi Holy Bible और यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरूष से ब्याही गई हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरुष से ब्याही गई हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए। नवीन हिंदी बाइबल यदि याजक की बेटी का विवाह किसी ऐसे व्यक्ति से हो जो याजक न हो, तो वह भेंट की पवित्र वस्तुओं में से न खाए। सरल हिन्दी बाइबल यदि किसी पुरोहित की पुत्री का विवाह किसी ऐसे व्यक्ति से हो जाए, जो पुरोहित न हो, तो वह कन्या उन चढ़ाई हुई भेंटों में से न खाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि याजक की बेटी पराए कुल के किसी पुरुष से विवाह हो, तो वह भेंट की हुई पवित्र वस्तुओं में से न खाए। |
प्रभु के आत्मा को किसने निर्देशित किया है? उसका परामर्शदाता कौन है, जो उसको सिखाता है?
तथा कुंवारी बहिन (जो उसकी निकट सम्बन्धी है; क्योंकि उसका पति नहीं है) की मृत्यु होने पर अपने को अशुद्ध कर सकता है।
किन्तु यदि पुरोहित किसी व्यक्ति को रुपयों से खरीदकर अपनी सम्पत्ति बना ले, तो वह गुलाम उसको खा सकेगा। पुरोहित के परिवार में उत्पन्न गुलाम उसके भोजन को खा सकते हैं।
किन्तु यदि पुरोहित की पुत्री परित्यक्ता अथवा विधवा है, उसकी सन्तान नहीं है, और वह कन्या के सदृश अपने पिता के घर लौट आई है, तो वह अपने पिता का भोजन खा सकती है। कोई अपुरोहित उसको नहीं खाएगा।